अयोध्या. भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे मंदिर की प्रतीक्षा करोड़ों राम भक्तों को है. सबके मन में एक ही कौतूहल है कि प्रभु श्री राम का मंदिर कैसा होगा? निर्माणाधीन मंदिर की भव्यता कैसी होगी? राम मंदिर कैसा दिखेगा? अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने आमलोगों की इस जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया है. ट्रस्ट ने एक 3D वीडियो (3D Video) जारी किया है, जिसमें राम मंदिर की झलक देखी जा सकती है. वीडियो में दिखने वाले नमूने के अनुसार ही मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण होगा. निर्माण कार्य पूरा होने पर राम मंदिर ऐसा ही दिखेगा. इस वीडियो में हर एंगल से राम मंदिर को दिखाया गया है. मंदिर में की जाने वाली शिल्पकारी के साथ ही राम लला के मंदिर के भव्य और हरे-भरे प्रांगण को देखकर उसकी दिव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
3D वीडियो में मंदिर में लगने वाले पत्थरों से लेकर फर्श तक को देखा जा सकता है. इसके अलावा मंदिर में बनने वाले कॉरीडोर को भी वीडियो के माध्यम से दिखाया गया है. वीडियो में मंदिर परिसर की खूबसूरती भी देखी जा सकती है. मंदिर की दीवारों और पायों पर नक्काशी के अलावा मंदिर परिसर में हरियाली को लेकर की जाने वाली व्यवस्था की झलक भी इस वीडियो में देखने को मिलता है. अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जुटने वाले लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए हुए मंदिर का कैंपस भी काफी विशाल बनाया जाएगा. वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी देने की कोशिश की गई है.
श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण पूर्ण हो जाने के पश्चात कैसा दिखेगा, देखिए इस वीडियो के माध्यम से। https://t.co/OzWx5VpTiy
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) February 13, 2022
तेजी से चल रहा निर्माण कार्यबता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य निजी कंपनियों को सौंपा गया है. अयोध्या के राम मंदिर में बढ़ती लाखों की भीड़ को ध्यान में रखकर मुख्य मार्ग से राम मंदिर को जोड़ने वाले 100 फुट चौड़े मार्ग का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. राम मंदिर की 20 फुट ऊंची प्लिंथ का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. इस बीच अयोध्या के प्रमुख चौराहों पर लगी अयोध्या नगर निगम की एलईडी पर मंदिर निर्माण का विजुअल दिखाया जा रहा है, जिसमें मंदिर के हर हिस्से का निर्माण दिखाया जा रहा है. मंदिर के कैंपस का लुक कैसा होगा इसका भी प्रस्तुतीकरण विडियो में दर्शाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसलानवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है. 3D वीडियो के माध्यम से राम मंदिर की झलक लोगों को दिखाने की कोशिश की गई है. गत वर्ष 15 जनवरी से शुरू निर्माण प्रक्रिया के तहत 45 से 50 फीट तक गहरी नींव तथा उसके ऊपर पांच फीट मोटी एक और परत ढाली जा चुकी है और इसी 24 जनवरी से मंदिर के 21 फीट ऊंचे अधिष्ठान का निर्माण शुरू हो चुका है. बता दें कि कोर्ट में दशकों लंबी और जटिल कानूनी प्रक्रिया के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction
Source link