Ayodhya: राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा है श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानिए कब तक होगा तैयार

admin

Ayodhya: राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा है श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानिए कब तक होगा तैयार



रिपोर्ट:सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. इस वक्‍त राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में विकास की गंगा बह रही है. शायद यही वजह है कि अयोध्या के साधु-संत हो या फिर आमजन सब यूपी सरकार की तारीफ कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं राम नगरी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय श्री राम एयरपोर्ट (Shriram International Airport) की. भगवान रामलला के मंदिर निर्माण के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं, 2023 तक श्री राम एयरपोर्ट पर 300 पैसेंजर की क्षमता वाले प्रथम टर्मिनल का संचालन भी शुरू हो जाएगा.  वहीं, 3 टर्मिनल वाला अयोध्या एयरपोर्ट 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार होगा. श्री राम एयरपोर्ट को भगवान राम के मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. भगवान रामलला के मंदिर में लगने वाले बंसी पहाड़पुर के पत्थर को श्री राम एयरपोर्ट में भी लगाया जाएगा साथ ही श्री राम एयरपोर्ट भी मंदिर नुमा होगा, जहां यात्रियों को उतरते ही उन्हें अयोध्या के श्री राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी.

श्री राम एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से अयोध्या एयरपोर्ट को राम मंदिर की तर्ज पर हम लोग बना रहे हैं. वहीं अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि एक ओर जहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं 21 दिसंबर 2023 तक उसका गर्भगृह तैयार हो जाएगा, जिसमें प्रभु श्री राम माता- सीता के साथ उसमें विराज जाएंगे. साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जो अयोध्या में बन रहा है उसमें छोटे विमानों को भी उतरने की व्यवस्था की जाएगी.उसी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सारी सुविधाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमान आ जा सकेंगे.

जानिए कहां बन रहा है श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
नीचे दिएगए लिंक की मदद से आप श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं.

श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्‍या.[/caption]ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya Airport, Ayodhya ram mandirFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 19:28 IST



Source link