अयोध्या राम मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत नाजुक, लखनऊ रेफर

admin

Ank Jyotish: इस मूलांक वालों के लिए यादगार बन जाएगा आज का दिन!

Last Updated:February 03, 2025, 02:01 ISTAyodhya Ram Mandir Pujari: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. आचार्य सत्येंद्र दास को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई भेजा गया है. (फाइल फोटो)हाइलाइट्सराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज हुआ.सत्येंद्र दास को लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया.सत्येंद्र दास की हालत नाजुक, डॉक्टरों की निगरानी में.अयोध्या. अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर तुरंत श्री राम अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया.

अयोध्या सिटी के न्यूरो सेंटर के डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास की स्थिति थोड़ी नाजुक है. सीटी स्कैन में पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है और यह कई सेगमेंट्स में है. डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हमने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है ताकि वहां पर उन्हें और बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक आचार्य सत्येंद्र दास को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने भी इस बारे में जानकारी दी थी. राम जन्मभूमि परिसर में पूजा अर्चना करने वाले आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है.

फिलहाल आचार्य सत्येंद्र दास की हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. आचार्य सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था और वह श्री राम जन्मभूमि के पूजा कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज, हालत नाजुक

Source link