Last Updated:January 09, 2025, 23:56 ISTAyodhya Ram Mandir News: अयोध्या पहुंचने वाले लोगों को बेहतर सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है. लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए….X
राम मंदिर अयोध्या: भगवान राम के अयोध्या मंदिर में विराजमान होने का 1 वर्ष पूरा हो रहा है. हिंदू तिथि के हिसाब से राम मंदिर ट्रस्ट इस प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को ऐतिहासिक बनाना चाहता है. प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को नाम भी दिया गया है. इस दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी कहा जा रहा है. बताते चलें की पौष शुक्ल की द्वादशी को भगवान राम लला भव्य महल में विराजमान हुए थे. 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला को मंदिर में स्थापित किया गया था.
अब राम लला के भव्य महल में विराजमान होने का 1 वर्ष पूरा हो गया है. ऐसे ऐतिहासिक पल को और भी भव्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी पूरी कर ली है. राम जन्म भूमि परिसर समेत राम जन्मभूमि परिषर से सटे हुए पांच स्थलों पर भगवान राम लला के भव्य महल में विराजमान होने के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें तमाम धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें देश की नामचीन हस्तियां भाग लेंगी जहां देश के प्रमुख धर्माचार्य भगवान के परिसर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे.
इस कार्यक्रम में भारत की प्रमुख कलाकार हस्तियां उषा मंगेशकर से लेकर प्रख्यात कवि कुमार विश्वास और अनुराधा पौडवाल सहित अपने-अपने क्षेत्र में नामी कलाकार अयोध्या में मौजूद होंगे. मौका होगा भगवान श्री राम के भव्य महल में विराजमान होने के वार्षिकोत्सव का.
इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट दोनों ने वृहद तैयारी की है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत रॉय की मानें तो 3 दिन आयोजन चलेगा जिसमें 11, 12 और 13 जनवरी को तमाम धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और रामलला के परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलेगा.
राम जन्मभूमि में सुरक्षा के नाते आम जन को प्रवेश नहीं दिया जा सकता है इसलिए राम जन्मभूमि परिसर से सटे हुए अंगद टीला पर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. तीन दिन तक यह आयोजन चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्री राम लला के भव्य महल में विराजमान होने के वार्षिक उत्सव के साक्षी होंगे. सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे जहां पर मुख्यमंत्री भगवान के अभिषेक में शामिल होंगे और इसके साथ ही भगवान की महा आरती करेंगे.
2:00 बजे मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित अंगद टीला से करेंगे यह प्रमुख कार्यक्रम 11 जनवरी यानी की पौष शुक्ल की द्वादशी प्रतिष्ठा द्वादशी को किया जाएगा
अयोध्या पहुंचने वाले लोगों को बेहतर सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है. लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में तीन दिवसीय चलने वाले प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. तीन दिनों तक अलग-अलग तरीके का धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 11 जनवरी को मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे.