अयोध्या. भगवान श्री रामलला के दर्शन अवधि और मंगला आरती को लेकर बदलाव हुआ है. नवरात्र के प्रथम दिन से बदलाव लागू हो जाएंगे. इसमें सुबह 4:30 से 4:40 तक मंगला आरती होगी और 4:40 से 6:30 तक भगवान का श्रृंगार होगा. जानकारी के अनुसार 6:30 बजे श्रंगार आरती होगी. इसके बाद रामभक्त भगवान के दर्शनों के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. यह दर्शन सुबह 7:00 बजे शुरू होगा. हालांकि, सुबह 9:00 बजे बालभोग लगेगा. इस दौरान 5 मिनट तक भगवान का पट बंद रहेगा. ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान लाखों भक्त अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए कई तैयारियां की जा रही हैं. भक्तों को सुगम दर्शन हों, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार नए बदलाव में अब 9:05 पर पुनः पट खुलेगा और भगवान का दर्शन भक्त कर सकेंगे. इस क्रम 11:45 तक सुचारू रूप से चलेगा और भक्त रामलला का दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद 11:45 से 12:00 बजे तक के लिए भगवान का पद बंद किया जाएगा. इसके बाद 12:00 बजे भोग आरती होगी. रामलला मंदिर में दोपहर 12:15 बजे भगवान का शयन होगा. इस दौरान दोपहर में शयन के लिए 12:30 से 1:30 बजे तक भगवान का पट बंद रहेगा. इस बीच भक्तों का प्रवेश रोक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Festival Special Trains: दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा पर चलेंगी 56 स्पेशल ट्रेनें और 115 एक्सट्रा डिब्बे, जानें हर डिटेल
ये भी पढ़ें: Shahdol News: पिता की मौत पर भी नहीं पसीजा, मां लगाती रही गुहार, बेटे ने कही ऐसी बात, फट जाएगा कलेजा
भोग के दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगेमिली जानकारी के अनुसार राम लला मंदिर में दोपहर 1:30 बजे भगवान के पट खुलेंगे और दोपहर 1:30 बजे देवउठान आरती होगी. इसके बाद दोपहर 1:35 से दर्शन शुरू होगा जो लगातार शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इसके बाद 4:00 बजे भी 5 मिनट के लिए पट बंद किया जाएगा. इसके बाद फिर 4:05 से 6:45 तक निरंतर दर्शन होंंगे. इसके बाद शाम 6:45 से 7:00 बजे तक 15 मिनट के लिए भगवान के कपाट बंद रहेंगे. इस दौरान भोग लगाया जाएगा. संध्या आरती शाम 7:00 बजे होगी. शाम 7:00 से 8:30 तक लगातार पुनः दर्शन चलेगा. श्रद्धालुओं का प्रवेश 9:00 बजे से बंद हो जाएगा. 9:30 पर भगवान के भोग के बाद शयन आरती की जाएगी फिर 9:45 पर भगवान के शयन के लिए पट बंद हो जाएगा.
Tags: Ayodhya, Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 23:02 IST