Last Updated:April 06, 2025, 11:29 ISTAyodhya Ram Janmotsav: अयोध्या में राम जन्मोत्सव की धूम है, ड्रोन से सरयू जल का छिड़काव हो रहा है. ड्रोन सुरक्षा और भक्तों की सुविधा के लिए उपयोगी है. पूरी नगरी फूलों से सजी है और पानी की व्यवस्था की गई है.X
Ayodhya Ram Janmotsavहाइलाइट्सअयोध्या में ड्रोन से सरयू जल का छिड़काव हो रहा है.ड्रोन पर जय श्री राम का नाम लिखा है और यह भगवा रंग का है.पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया गया है.Ayodhya Ram Janmotsav: प्रभु राम के जन्मोत्सव की धूम पूरी अयोध्या में देखी जा सकती है. यहां तकनीक और धार्मिकता का अनूठा संगम भी देखने को मिल रहा है. पहली बार, अयोध्या में राम जन्मोत्सव के मौके पर ड्रोन के माध्यम से सरयू जल से राम भक्तों को पवित्र किया जा रहा है. यह ड्रोन सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत खास माना जा रहा है. ठीक दोपहर 12:00 बजे, जब राम मंदिर समेत अयोध्या के हजारों मठ-मंदिरों में प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, तो उस दौरान श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए मठ-मंदिरों में पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए अयोध्या पुलिस ने एक सराहनीय कार्य शुरू किया है.
ड्रोन से पूरे रामनगरी की निगरानीजहां एक तरफ ड्रोन से पूरे रामनगरी की निगरानी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ड्रोन के माध्यम से सरयू जल का छिड़काव राम भक्तों पर किया जा रहा है. खास बात यह है कि जिस ड्रोन से राम भक्तों पर सरयू जल की बारिश की जा रही है, उस पर जय श्री राम का नाम लिखा हुआ है और यह भगवा रंग का है. ड्रोन की खासियत यह है कि यह एक बार में 20 लीटर पानी लेकर उड़ता है और 1 घंटे तक राम भक्तों पर छिड़काव करता रहता है. ड्रोन संचालक मिलिंद राज के मुताबिक, यह पहली बार अयोध्या में हो रहा है जहां ड्रोन के माध्यम से राम भक्तों पर पवित्र मां सरयू का जल छिड़का जा रहा है. साथ ही इस ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है.
पूरी नगरी को फूलों से सजाया इसके अलावा, आज श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए सड़कों पर कारपेट बिछाई गई है ताकि उन्हें राहत मिल सके. लता मंगेशकर चौक से लेकर राम मंदिर गेट तक पूरी नगरी को सुगंधित फूलों से सजाया गया है. जगह-जगह पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. अयोध्या नगर निगम ने कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की हैं.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 11:29 ISThomeuttar-pradeshAyodhya Ram Janmotsav: राम नवमी पर ड्रोन से हो रही सरयू जल की बारिश