Ayodhya: प्री-PHD कोर्स वर्क की प्रायोगिक परीक्षा की तारीख तय, यहां से लें पूरी जानकारी

admin

Ayodhya: प्री-PHD कोर्स वर्क की प्रायोगिक परीक्षा की तारीख तय, यहां से लें पूरी जानकारी



अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं 12 और 13 नवंबर को संचालित की गईं. जबकि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की प्रायोगिक परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित होंगी. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईआईटी परिसर केंद्र पर सुबह 11 बजे परीक्षाएं संपन्न होंगी. वहीं, प्रायोगिक परीक्षा को लेकर इससे संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं.विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय की प्रायोगिक परीक्षा 17 नवंबर को संपन्न होगी. परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों व केंद्र को सूचित भी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उनके लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना अपलोड कर दी गई है.जानिए क्या है वेबसाइटhttp://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx लिंक पर क्लिक कर के अवध विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचा जा सकता है. वहीं, यदि प्रायोगिक परीक्षा केंद्र से संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक Institute of Engineering and Technology, Faizabad 05278 247 686https://maps.app.goo.gl/UcozzVbbxqPD99Eb7 पर क्लिक कर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 19:43 IST



Source link