सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो जाएंगे. प्रभु राम के विराजमान होने को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. काशी के वैदिक विद्वान प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संपन्न करेंगे. वहीं यजमान की भूमिका में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 5 किलो चांदी से बनी यह अखंड ज्योति भी अयोध्या पहुंच चुका है. जिसे श्रीराम अखंड ज्योति का नाम दिया गया है. जिसकी खासियत जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, रतलाम में एक राम भक्त ने अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में अखंड ज्योत के लिए एक 5 किलो चांदी का दीपक तैयार करवाया है. अखंड ज्योत के शीर्ष पर मंदिर नुमा स्वरूप बना हुआ है. अखंड ज्योति 5 किलो शुद्ध चांदी से बनाई गई है. इस की खासियत ये है कि इस दीपक में एक बार में एक किलो घी भरा जा सकता है. इसके बाद यह 72 घंटे तक लगातार अखंड ज्योति जलेगी. साथ ही इसकी बत्ती एक साल तक चलेगी.
18 गेज चांदी का हुआ इस्तेमालराम भक्त शैलेंद्र सोनी ने बताया कि दीपक को बनाने में एक माह का समय लगा है. इसे 10 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है. इसकी लागत की बात करें, तो लगभग 5 लाख रुपए से अधिक की लागत आई है. इसके निर्माण में 18 गेज चांदी का इस्तेमाल किया गया है ताकि इसकी मजबूती बनी रहे. 25 वर्षों तक केवल इसमें सफाई की आवश्यकता पड़ेगी.
क्या है अखंड ज्योति की खासियत?राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के मंदिर में प्रज्वलित करने के लिए अखंड ज्योति पहुंची है. जिसको 5 किलो चांदी से निर्मित किया गया है. इस अखंड ज्योति में राम मंदिर की आकृति भी नजर आ रही है और इसको राम मंदिर में रखा जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा में होने वाली 7 दिनों की पूजा आराधना में इसी अखंड ज्योति का इस्तेमाल किया जाएगा और उसके बाद जब प्रभु राम विराजमान हो जाएंगे. तो वहां पर इस अखंड ज्योति को रखा जाएगा.
बालाजी महाराज से मिली प्रेरणारतलाम मध्य प्रदेश से पहुंचे राम भक्त शैलेंद्र सोनी ने बताया कि हमें बालाजी महाराज से प्रेरणा मिली. इसके बाद हमने 5 किलो चांदी से निर्मित अखंड ज्योति का निर्माण कराया. जिसमें शुद्ध चांदी निर्मित किया गया है. एक बार में इसमें 1 किलो देसी घी डाल सकते हैं. इतना ही नहीं दीपक जलाने के बाद जो ब्लैक धुआं निकलता है. वह इसके अंदर ही रहेगा. बाहर नहीं जाएगा. इस अखंड ज्योति को राम मंदिर का आकृति दिया गया है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 21:24 IST
Source link