अयोध्या पहुंचे तमिल मेहमानों का भावुक स्वागत, रामलला के दर्शन किए

admin

अयोध्या पहुंचे तमिल मेहमानों का भावुक स्वागत, रामलला के दर्शन किए

Last Updated:March 01, 2025, 11:31 ISTअयोध्या में काशी तमिल संगमम के तहत 212 तमिल मेहमान पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन किए और भावुक हो गए. प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल से दक्षिण और उत्तर के बीच समन्वय बढ़ेगा.X

तमिल मेहमान हाइलाइट्सअयोध्या में 212 तमिल मेहमानों ने रामलला के दर्शन किए.काशी तमिल संगमम से दक्षिण और उत्तर के बीच समन्वय बढ़ेगा.तमिल मेहमानों ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना की.Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में इन दिनों बहुत चहल पहल है. एक तरफ जहां प्रयागराज से लाखों श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किये गए काशी तमिल संगमम के मेहमान भी काशी, प्रयागराज होते हुए प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. कल देर रात 212 तमिल मेहमानों का एक दल अयोध्या पहुंचा, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

काशी में बाबा विश्वनाथ के किए दर्शनअयोध्या पहुंचने से पहले इन मेहमानों ने काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये और फिर प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान किया. आज सुबह इन तमिल मेहमानों ने रामलला के दर्शन किए. रामलला के दर्शन करके ये तमिल मेहमान बहुत भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है और दिन-ब-दिन और भव्य होता जा रहा है. भगवान की प्रतिमा बिलकुल वैसी ही है जैसी हमने तस्वीरों और टीवी में देखी थी, बहुत ही सुंदर. भगवान के दर्शन कराके उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री जी ने बहुत बड़ा काम किया है.

पीएम मोदी की तारीफ की इन तमिल मेहमानों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की यह पहल बहुत ही अच्छी है. इससे उत्तर और दक्षिण भारत के लोगों के बीच की दूरियां कम होंगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा. हम एक-दूसरे की संस्कृति के बारे में जानेंगे और एक-दूसरे से और जुड़ेंगे.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 11:31 ISThomeuttar-pradeshAyodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन करके मंत्र मुग्ध हुए तमिल के मेहमान…

Source link