अयोध्या: अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोसी की परिक्रमा शुरू होने वाली है. अगर आप भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित होने वाली 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा करने आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल , अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोशी की परिक्रमा शुरू होने में मात्र एक से दो दिन ही शेष है. ऐसी स्थिति में परिक्रमा की पूरी रूपरेखा आपको पता होनी चाहिए.
गौरतलब है कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त पर 14 कोसी परिक्रमा शुरू होती है. इसी के साथ अयोध्या का विख्यात कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू हो होता है.14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पर्व पर लाखों की भीड़ राम की नगरी में जमा होती है. गौरतलब है कि अक्षय नवमी इस साल 10 नवंबर दिन रविवार को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार, अक्षय नवमी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है.
14 कोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्तअयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि कार्तिक मेले की शुरुआत 9 नवम्बर से होने जा रही है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला परिक्रमा मेला होगा.कल 9 नवंबर को अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू होगी जिसका शुभ मुहूर्त शाम लगभग 6:32 से शुरू होगा और इसका समापन अगले दिन 10 नवंबर को 10:45 पर होगा. 14 कोसी परिक्रमा में भक्त अयोध्या शहर की परिक्रमा करते हैं. जबकि 5 कोसी में अयोध्या क्षेत्र की और 84 कोसी में पूरे अवध क्षेत्र की परिक्रमा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार 14 और 5 कोसी परिक्रमाओं के साथ कार्तिक मास में कार्तिक स्नान का भी बड़ा महत्व है. जो भक्त किसी कारण 14 कोसी परिक्रमा नहीं कर पाते वह देवउठनी एकादशी के दिन अवश्य पंचकोसी परिक्रमा करते हैं.
कब शुरू होगा पंचकोसी परिक्रमा?पंडित कल्कि राम ने बताया कि अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मेला देवउठनी एकादशी को होगा. देवउठनी एकादशी 11 नवबर को दोपहर 2.45 से प्रारम्भ हो रहा है. लेकिन, भद्रा पड़ने के कारण 12 नवम्बर को किया जाएगा. अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा स्नान होगा. 15 नवम्बर को ब्रह्म मुहूर्त 03.00 बजे से प्रारम्भ हो रहा रहा है. इस दिन सभी मंदिरों में देव दीपावली को भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.पंचकोशी की परिक्रमा में लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और राम मंदिर समेत अयोध्या के चारों तरफ की परिक्रमा करते हैं यह परिक्रमा लगभग 12 से 15 किलोमीटर तक होती है.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 18:08 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.