अयोध्या. प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हो रहा है. दरअसल उनके आराध्य का मंदिर अब आकार ले रहा है. वहीं, जैसे-जैसे मंदिर आकार लेता जा रहा है, वैसे वैसे राम भक्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मंदिर के संपूर्ण भूतल का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है. इसके अलावा भगवान राम के गर्भ गृह का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है. इस बीच एक खास बात सामने आयी है कि मंदिर के हर खंभे पर देवी देवताओं के 6000 मूर्तियां बनाई जाएंगी.न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि निर्माणाधीन मंदिर के प्रत्येक खंभे पर देवी देवताओं के 6000 मूर्तियां बनाई जाएंगी. जब यह मूर्तियां मूर्ति रुप लेंगी तो मंदिर की छटा आनंदित कर देगी. इतना ही नहीं, निर्माणाधीन मंदिर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 6 मंदिर और बनाए जाएंगे. इसके अलावा परकोटे के दीवारों पर भगवान राम के जीवन पर आधारित चल चित्रों का भी वर्णन किया जाएगा. राम भक्त भगवान राम के साथ-साथ उनके जीवन से जुड़ी हुई तमाम उन घटनाओं से भी रूबरू होंगे, जो रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण में अंकित हैं.अनिल मिश्रा के मुताबिक, इसके साथ ही राम भक्तों की यह भी इच्छा है कि मंदिर का शिखर स्वर्ण युक्त किया जाए. इसके अलावा जहां भगवान राम लला विराजमान होंगे. उस गर्भ गृह को भी स्वर्ण जड़ित किया जाए. इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रयास कर रहा है. साथ ही मंदिर का फर्श भी संगमरमर से बनाया गया है. इसके साथ ही गर्भ गृह की दीवारें जहां भगवान राम विराजमान होंगे वह भी संगमरमर का है. जबकि मंदिर का शिखर भी भव्य होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 16:39 IST
Source link