अयोध्या. उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या इन दिनों ऑनलाइन सट्टेबाजों और बदमाशों का ठिकाना बनती जा रही है. सट्टेबाजों की इलाके के पुलिसवालों से ऐसी सांठगांठ है कि खुलआम ऑनलाइन सट्टों का बाजार सज जाता है. कम पैसों से ज्यादा कमाई के लालच में रामनगरी के वाशिंदे सट्टेबाजों के शिकार हो रहे हैं. दरअसल इसका खुलासा तब हुआ है जब पुलिस ने 13 सटोरियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है.दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए काफी दिनों से कोतवाली नगर के कंधारी बाजार के पास ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी. इसके बाद कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर दी. मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि एक घर में शेयर मार्केट के सेंसेक्स को लेकर सट्टेबाजी चल रही थी. तभी क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम व कोतवाली नगर पुलिस ने छापा मार दिया.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 13 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सट्टा खेलवाने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस को आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, कैलकुलेटर, पेन समेत कई सामान जब्त किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 13,990 रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल इस संबंध में कोतवाली अयोध्या में आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 20:51 IST
Source link