Ayodhya News : धीमा हो गया अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य, सामने आई बड़ी वजह – Ayodhya Ram Temple construction slowed down lagging behind 2 months know shocking reason Nripendra Mishra

admin

Ayodhya News : धीमा हो गया अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य, सामने आई बड़ी वजह - Ayodhya Ram Temple construction slowed down lagging behind 2 months know shocking reason Nripendra Mishra

अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण स्थल पर मजदूरों की कमी के कारण निर्माण कार्य धीमा हो गया है. मामले का संज्ञान लेते हुए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर का निर्माण कर रही कंपनी को निर्देश दिया है कि वह दिसंबर 2024 तक की समयसीमा में मंदिर निर्माण पूरा करने के लिए तुरंत मजदूर बढ़ाए. पिछले तीन महीनों में निर्माण का काम धीरे-धीरे धीमा हो गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि निर्माण में शामिल 8000- 9000 मजदूरों में से आधे मजदूर काम छोड़ कर चले गए हैं. मंदिर में विभिन्न कार्यों के लिए ट्रस्ट ने लगभग 100 ‘वेंडर’ रखे हैं. वेंडरों ने मंदिर निर्माण में अपनी परियोजनाओं के लिए मजदूरों को काम पर रखा है. मिश्रा ने एलएंडटी और ‘वेंडर’ के साथ कई दौर की बैठकें कीं. सोमवार और मंगलवार को मजदूरों की कमी की समस्या को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की.

बैठक में भाग लेने के बाद मिश्रा ने कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती शिखर का निर्माण है, जो दूसरी मंजिल का निर्माण पूरा होने और दूसरी मंजिल पर गुंबदों के निर्माण के बाद ही पूरा हो सकता है। मौजूदा गति से, इसमें दो महीने की देरी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘एलएंडटी को मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. अगर 200 से 250 और श्रमिक नहीं जोड़े गए, तो दिसंबर तक काम पूरा करना मुश्किल होगा. मौजूदा प्रगति तय समय से दो महीने पीछे है.’

उन्होंने यह भी बताया कि मौसम की स्थिति के कारण, श्रमिक भी यहां से चले गए हैं. मिश्रा ने कहा, ‘एलएंडटी को उन्हें वापस लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, यह असंभव नहीं है कि दिसंबर तक पूरा काम पूरा हो जाए.’

ऑडिटोरियम के निर्माण का कार्य सितंबर तकभवन निर्माण समिति के नृपेद्र मिश्रा अध्यक्ष ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में ऑडिटोरियम ट्रस्ट कार्यालय और साधु संतों के लिए विश्रामगृह के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश राज्य के निर्माण निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. राम मंदिर परिषद में निर्माण निगम को भूमि भी उपलब्ध करा दी गई जिसमें कार्यालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है. ऑडिटोरियम के निर्माण का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा. मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर परिसर में जो भी छोटे-बड़े काम पूरे होते जा रहे हैं, उनको ट्रस्ट को हस्तांतरण करने का भी सिलसिला शुरू हो गया है.

बच्चों ने मोहन भागवत से पूछा, ‘आप देश के पीएम क्यों नहीं बने?’ संघ प्रमुख ने दिया ये जवाब

सुग्रीव किला से मंदिर तक की सड़क पर कैनोपी 4 द्वार और स्तंभ का निर्माण पूरा हो चुका है. अगस्त के प्रथम सप्ताह में राम मंदिर ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. यात्री सुविधा केंद्र इलेक्ट्रॉनिक सब स्टेशन सीवेज प्लांट भी पूर्ण हो गया है. इसे भी अगस्त-सितंबर तक राम मंदिर ट्रस्ट को ट्रांसफर किया जाएगा. यात्री सुविधा केंद्र में लिफ्ट लगाई जा रही है. यह लिफ्ट तीन तरीके की होगी जिसमें सर्विस लिफ्ट इमरजेंसी लिफ्ट और दिव्यांग लिफ्ट लगाई जाएगी. गंभीर रूप से बीमार आकस्मिक चिकित्सा की जरूरत होने पर दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी. कुबेर टीला पर 1000 से श्रद्धालुओं के प्रतिदिन दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. पास के जरिए दर्शन की व्यवस्था होगी .
Tags: Ayodhya News, Ram Temple Ayodhya, UP newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 23:03 IST

Source link