Ayodhya News : भव्य अयोध्या खोलेगी विकास का रास्ता, तीव्र गति से हो रहा 3 पथों का निर्माण

admin

Ayodhya News : भव्य अयोध्या खोलेगी विकास का रास्ता, तीव्र गति से हो रहा 3 पथों का निर्माण



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या.अयोध्या में भव्य मंदिर दिव्य आकार ले रहा है. मंदिर की भव्यता और कलाकृतियां हर राम भक्तों को मोहित कर रही है. भगवान राम का भव्य मंदिर दिसंबर 2023 में प्रथम चरण पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर राम भक्तों को दिव्य दर्शन देंगे. इतना ही नहीं दूसरी तरफ जब भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो देश दुनिया के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे और अपने आराध्य के दर्शन पूजन करेंगे.

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए राम मंदिर तक तीन पथों का निर्माण इन दिनों धर्म नगरी अयोध्या में तेजी के साथ किया जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से तीनों पथों को लैस किया जा रहा है. इतना ही नहीं अयोध्या के संत महंत भी उत्साहित है.संतों का कहना है कि अब भव्य अयोध्या जल्द ही तरक्की की नई द्वार खोलेगी .जब आराध्य अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो अयोध्या का नजारा अयोध्या की छटा अद्भुत और अलौकिक होगी.

बनाए जा रहे तीन पथराम मंदिर तक जाने के लिए अयोध्या में 3 पथ बनाया जा रहा है. जिसमें हनुमानगढ़ी श्रृंगार हार्ड बैरियर से लेकर राम जन्मभूमि तक भक्ति पथ बनाया जा रहा है तो वहीं बिरला धर्मशाला से लेकर राम जन्मभूमि तक जन्मभूमि पथ का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा सहादतगंज बाईपास से लता मंगेशकर चौक राम पथ का निर्माण किया जा रहा है. इन तीनों पथों के निर्माण पूरा होने की अलग-अलग डेडलाइन भी जारी की गई है.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

Agra News: आगरा में OPD on Wheels की शुरुआत,अब घर में मिलेंगी फ्री स्वास्थ्य सेवाएं

Hapur News: हापुड़ में 40 बंदरों की मौत, तरबूज और गुड़ में जहर देकर खिलाने का आरोप, FIR दर्ज

किराया मांगने पर महिला होमगार्ड ने बस कंडक्टर पर बरसाए थप्पड़, पिटाई का Video वायरल

DA Hike in UP: योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा लाभ

UP Nikay Chunav 2023: ‘हमारा वोट उन्हें श्रद्धांजलि’ मौत के बाद चुनाव जीती आशिया, लोगों ने दिल खोलकर डाले वोट

Agra Metro: टीबीएम गंगा ने पकड़ी रफ्तार, महज 77 दिन में हुआ 100 मीटर टनल का निर्माण

Greater Noida: 8वीं क्लास के स्टूडेंट की खेलते-खेलते हो गई मौत, 15 साल के बच्‍चे को आया हार्ट अटैक

अदालतों को सरकार या जिलाधिकारी के माउथपीस की तरह काम नहीं करना चाहिए: हाईकोर्ट, जानें क‍िस मामले में HC ने की ये ट‍िप्‍पणी

Ram Mandir News: नक्काशीदार पत्थरों से राम मंदिर की छत तैयार, अयोध्या में भव्य मंदिर ले रहा आकार

Agra News: अब 25 करोड़ के नए सदन में बैठेंगे मेयर और पार्षद, मिलेंगी ये सुविधाएं

Gold Price Update : आज सोना खरीदना सस्ता या महंगा? यहां चेक करें ताजा भाव

उत्तर प्रदेश

भक्ति पथ का निर्माण जल्द होगा पूराअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीनों पथों को युद्ध स्तर पर बनाया जा रहा है तो वहीं बिरला मंदिर से राम जन्मभूमि तक जाने वाले भक्ति पथ का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. अत्याधुनिक लाइट से युक्त जन्मभूमि पर एक साइड पत्थरों को लगाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित कलाकृतियों को भी प्रदर्शित करने की योजना है. इतना ही नहीं जब श्रद्धालु इस रास्ते से अपने आराध्य के दर्शन को जाएंगे तो उनको धर्म नगरी अयोध्या होने का एहसास भी होगा, इसके लिए रामायण कालीन दृश्य भी इस पथ पर लगाए जाएंगे.

जन्मभूमि पथ पर होंगे कलाकृतियों के दर्शनहनुमानगढ़ी श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर दशरथ महल कनक भवन होते हुए अमावा राम मंदिर की तरफ से सीधा राम जन्मभूमि को यह भक्ति पथ जाएगा. इस पद से अगर आप रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको अयोध्या के कई सारे पौराणिक मंदिर के दर्शन एक साथ भी हो सकते हैं. जैसे हनुमानगढ़ी, दशरथ महल ,कनक भवन इस पथ का भी निर्माण की प्रगति के साथ किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधा से लैस किया जाएगा भगवान राम के जीवन पर आधारित कलाकृतियों का वर्णन भी होगा.

11 किलोमीटर लंबा होगा राम पथसहादतगंज बाईपास से लेकर लता मंगेशकर चौक लगभग 11 किलोमीटर लंबे राम पथ का निर्माण भी इन दिनों अयोध्या में तेजी के साथ किया जा रहा है. दिसंबर 23 तक इस पथ को भी पूरा कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 13:00 IST



Source link