अयोध्या. रामलला के नगरी में निवास करने वाले राम भक्तों को राम मंदिर ट्रस्ट एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है. अब राम नगरी में रहने वाले संत-महंत और स्थानीयजनों को नियमित दर्शन पास की सुविधा राम मंदिर ट्रस्ट देने जा रहा है. स्थानीय निवास के प्रमाण के साथ एक फॉर्म भरकर राम मंदिर ट्रस्ट के कैंप कार्यालय में जमा करना होगा जहां से नियमित दर्शन पास उपलब्ध होगा. इस नियमित दर्शन पास के जरिए नित्य रामलला का दर्शन करने वाले राम भक्तों को सुगमता से दर्शन मिलेगा.भगवान राम लला के मंदिर में विराजमान होने के बाद बढ़ी भीड़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते स्थानीय लोगों को नियमित दर्शन को लेकर समस्या हो रही थी जिसको लेकर स्थानीय संत-महंतो ने राम मंदिर ट्रस्ट से शिकायत दर्ज कराई थी. अब राम मंदिर ट्रस्ट रामनगरी के स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नियमित दर्शन के लिए नियमित दर्शन पास जारी कर रहा है.अयोध्या में निवास के प्रमाण के साथ एक फॉर्म अप्लाई करना होगा. छ्ह महीने के लिए यह पास वैध होगा. वैध पास के साथ एक आधार कार्ड रखना होगा. इसके साथ-साथ राम भक्तों को नियमित दर्शन के लिए एक अलग मार्ग भी चिन्हित किया जाएगा ताकि उनको भीड़ भाड़ में न जाना पड़े. स्थानीय राम भक्तों की सहूलियत को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट यह पहल की जिसकी अयोध्या के संत महंत भी प्रशंसा कर रहे हैं.सरयू नित्य आरती अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने कहा, ‘ट्रस्ट का यह कदम स्वागतयोग है. स्थानीय लोग जो नित्य दर्शनार्थी हैं, उन्हें रामलला के दर्शन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. उन्हें सुगमता से दर्शन मिले, इसके लिए ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय है.’FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 15:25 IST