Ayodhya News: बेहद खास मार्बल से तैयार हो रहा राम मंदिर का गर्भ गृह, 100 सालों तक भी नहीं होगा खराब

admin

Ayodhya News: बेहद खास मार्बल से तैयार हो रहा राम मंदिर का गर्भ गृह, 100 सालों तक भी नहीं होगा खराब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से चल रहा है .मंदिर अपने तय समय सीमा के अंदर बनकर तैयार हो इसके लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और कार्यदाई संस्था के लोग हर माह बैठक करते हैं. बीते दिनों हुए बैठक में मंदिर निर्माण से जुड़े कई अहम फैसले भी लिए गए. वैसे तो तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की डेड लाइन दिसंबर 2023 जारी किया है .लेकिन कार्यदाई संस्था की माने तो अक्टूबर में ही भगवान राम के भव्य मंदिर का गर्भ गृह बनकर तैयार हो जाएगा.जनवरी 24 में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे. लेकिन आज हम आपको राम मंदिर से जुड़ी एक ऐसी जानकारी बताएंगे जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.दरअसल अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के गर्भ गृह को सफेद मार्बल से बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं मंदिर में दरवाजे की चौखट ,फर्श, गर्भ गृह का द्वार भी मकराना के सफेद मार्बल से बनाया जा रहा है. इस पत्थर पर बारीक नक्काशी भी की जा रही है .जो देखने में अद्भुत और अलौकिक है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो मकराना के सफेद मार्बल 100 साल तक अपना रंग नहीं बदलते. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताजमहल से भी बेहतरीन हाई क्वालिटी के मार्बल भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में लगाया जा रहा है. जो 100 वर्षों तक भी खराब नहीं होंगे.मकराना के मार्बल अभी धीमी गति से आ रहेश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मकराना के मार्बल अभी धीमी गति से आ रहे हैं. मार्बल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मार्बल सफेद भी होते हैं. रंगीन भी होते हैं. सफेद मार्बल ज्यादा चलते हैं. अगर सफेद पत्थर को घिस दिया जाए तो वह भी मार्बल जैसे होते हैं. लेकिन सफेद पत्थर और मार्बल में अंतर क्या होता है. मार्बल 100 साल तक अपना रंग नहीं बदलता .अगर कोई काला धब्बा निकल आया तो जन्म जन्मांतर तक काला धब्बा ही रहेगा. लेकिन सफेद रंग के जितने पत्थर है वह घिसाई करने से खूब चमकते हैं. लेकिन हवा धूप और पानी के कारण चार पांच साल में उनका रंग अपने आप बदलने लगता है. जो अपने आप रंग बदलने लगे वह मार्बल नहीं है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 15:03 IST



Source link