अयोध्या. भगवान राम की नगरी में पर्यटक को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में धर्म नगरी कैसे खूबसूरत और त्रेता की तरह नजर आए. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि राम मंदिर निर्माण के साथ जब भगवान रामलला का मंदिर बन जाएगा, तब लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. इसको लेकर अब प्रशासन भी अलर्ट है. प्रशासन ने राम नगरी में चल रही विकास की योजनाओं के अलावा राम की पैड़ी को सजाने और संवारने का काम शुरू कर दिया गया है..दीपोत्सव के दरमियान राम की पैड़ी पर फसाड लाइट आकर्षण का केंद्र होते हैं, लेकिन आगामी दिनों में अब फसाड लाइट के साथ लाइटिंग और साउंडिंग को भी राम की पैड़ी पर जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो केवल दीपोत्सव के मौके पर ही देखने को मिलती है. राम की पैड़ी दीपोत्सव में दुल्हन के तरीके सजी रहती है. कुछ ऐसा ही नजारा अब आम दिन में भी श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा, जब फसाड लाइट से अयोध्या जगमग होगी.श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी राम की पैड़ीभगवान राम के नगरी की शान राम की पैड़ी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी का बीते दिनों निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को यह जिम्मेदारी दी कि प्रतिदिन प्रसाड लाइट जलाई जाए. इसके अलावा अब लाइटिंग और साउंड के जरिए राम की पैड़ी को जोड़ने की तैयारी है. जो श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात होगी.अयोध्या में दिखेगा अद्भुत नजाराअयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि राम पैड़ी पर फसाड लाइट परमानेंट जले इस पर विचार कर रहे हैं. इसका पुनः अवलोकन किया है. यही नहीं,हम इसकी बेहतरी पर भी विचार कर रहे हैं. साथ ही कहा कि राम की पैड़ी का जो फसाड है वह अभी मिडिल पोर्शन में है. इसे जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 19:14 IST
Source link