अयोध्या: नई भव्य मूर्ति के साथ रामलला होंगे मंदिर में विराजमान, कमेटी बनी, जानें क्या होगा इसमें खास

admin

अयोध्या: नई भव्य मूर्ति के साथ रामलला होंगे मंदिर में विराजमान, कमेटी बनी, जानें क्या होगा इसमें खास



अयोध्या. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण के साथ अब रामलला की मूर्ति को लेकर भी नई चर्चा शुरू हो गई है. रामलला के भव्य मंदिर में राम लला की बड़ी मूर्ति की स्थापना अचल मूर्ति के तौर पर की जाएगी. अचल मूर्ति वह मूर्ति होती है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के बाद उसको एक ही स्थान पर रखा जाएगा, जबकि जो वर्तमान विराजमान रामलला हैं उनको चल मूर्ति के रूप में स्थापित किया जाएगा. चल मूर्ति यानी कि उत्सव मूर्ति. यह विशेष अवसरों पर रामलला के परिसर से बाहर भी निकल सकेगी और शोभायात्रा में भी शामिल हो सकेगी.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक भव्य मूर्ति स्थापना रामलला के नवनिर्मित मंदिर में करना चाहता है. रामलला के जन्म स्थान पर विराजमान रामलला और उनके चारों भाई की मूर्ति 1 फुट ऊंची है. ऐसे में साज सज्जा और फूल माला के लगने के बाद मूर्तियां पूर्ण रूप से छुप जाती हैं. वर्तमान में रामलला के अस्थाई मंदिर में मात्र 32 फुट की दूरी से रामलला के श्रद्धालुओं को दर्शन दिया जा रहा है. उस पर भी बहुत गौर से ही रामलला की मूर्ति और तीनों भाई नजर आते हैं. ऐसे में ट्रस्ट भव्य मंदिर में नव्य मूर्ति की स्थापना करेगा.
राम मंदिर ट्रस्ट ने इसके लिए 3 सदस्य कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, सदस्य जगतगुरु माधवाचार्य, विश्व प्रपन्नाचार्य होंगे. नई कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारी होगी कि वह रामानंद संप्रदाय के संतो धर्माचार्यों से मुलाकात कर भगवान राम लला के भव्य मंदिर की नई मूर्ति के स्वरूप और धातु को लेकर के चर्चा करेंगे. रामलला के जन्म स्थान पर अचल मूर्ति के तौर पर विराजमान होने वाली रामलला की मूर्ति धातु और स्वरूप को लेकर के मंथन किया जाएगा और रामानंद संप्रदाय के विशेषज्ञों की राय पर नई मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि राम मंदिर के आकार प्रकार लंबाई चौड़ाई के अनुसार अब रामलला के भव्य मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. वर्तमान में जो मूर्तियां हैं वह बहुत छोटी हैं. यह मूर्तियां लगभग 1 फुट से भी कम ऊंची हैं. भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर में मात्र एक मूर्ति का ही दर्शन हो पाता है. बाकी रामलला के तीनों भाई साज, सजावट, सृंगार में छुप जाते हैं.
कामेश्वर चौपाल ने बताया कि अस्थाई मंदिर में मात्र 32 फीट की दूरी पर ही रामलला अपने चारों भाइयों के साथ विराजमान हैं और यहीं से लोग दर्शन करते हैं, लेकिन रामलला के निर्माणाधीन भव्य मंदिर में अचल मूर्ति के तौर पर भव्य और बड़ी मूर्ति की स्थापना की जानी है. जिसको लेकर ट्रस्ट ने एक कमेटी भी बनाई है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के निर्देश पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी सदस्य जगतगुरु माधवाचार्य और विष्णु प्रपन्नाचार्य के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Ram Janmabhoomi Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 19:17 IST



Source link