सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. राम चरित्र मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने एक चौपाई लिखी है “प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राख कौशलपुर राजा” अर्थात जब आप कहीं अपने घर से निकलते हैं और आपके मन में अगर भगवान राम श्री रघुनाथ जी को हृदय में रखते हैं तो आपके सारे काम पूर्ण होते हैं. ऐसे ही कुछ नजारा जल्द ही अयोध्या में देखने को मिलेगा.
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि राम नगरी में बनने वाले प्रवेश द्वार प्रबिसि नगर कीजे सब काजा का ही संदेश देते दिखाई देंगे. धर्मनगरी अयोध्या के चारों दिशाओं में रामायण कालीन नामों से 6 भाग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे. जो श्रद्धालु और पर्यटक को धर्म नगरी अयोध्या में होने का एहसास कराएंगे.
यह है योजनादिव्य और भव्य मंदिर निर्माण के साथ भगवान राम की नगरी विश्व की सबसे सुंदरतम नगरी के रूप में विकसित हो रही है और जनवरी 2024 में भव्य गर्भगृह में भगवान राम विराजमान हो जाएंगे. भगवान राम के विराजमान होने के पहले अयोध्या में राम भक्तों की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी क्रम में अयोध्या के चारों दिशाओं में भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे और जब आप इस द्वार पर पहुंचेंगे तो आपको पहुंचते ही धर्म नगरी अयोध्या में होने का एहसास मिलेगा और यह द्वार भी रामायण के पात्रों के नाम से बनाए जाएंगे.
बनने वाले द्वारों के नामअयोध्या में बनने वाले द्वारों के नाम हनुमान द्वार, श्रीराम द्वार, लक्ष्मण द्वार, गरुड़ द्वार , भरत द्वार और जटायु द्वार के नाम से रखे जाएंगे. इतना ही नहीं सभी प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.
लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर श्री राम प्रवेश द्वार बनेगापर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरती यादव की मानें तो हर प्रवेश द्वार को त्रेता युग इन परिकल्पना के आधार पर विकसित किया जाएगा. सभी द्वारों पर प्रवेश के साथ ही रामायण के युग की अनुभूति राम भक्त कर सकेंगे. लखनऊ और अयोध्या मार्ग पर श्री राम प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. गोरखपुर से अयोध्या मार्ग पर हनुमान द्वार बनेगा. तो वहीं गोंडा से अयोध्या मार्ग पर लक्ष्मण द्वार बनाया जाएगा. इसके अलावा प्रयागराज से अयोध्या मार्ग पर भरत द्वार बनेगा तो अंबेडकर नगर से अयोध्या मार्ग पर जटायु द्वारा बनाया जाएगा. इसके साथ ही रायबरेली से अयोध्या मार्ग पर गरुण द्वार बनेंगे.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 23:54 IST
Source link