सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी राजा राम की नगरी सज रही है. एक तरफ भव्य मंदिर निर्माण के प्रथम चरण का काम पूरा कर लिया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के ऐतिहासिक मठों और मंदिरों को अब पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि धार्मिकता के साथ-साथ अयोध्या पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो. शायद यही वजह है कि अयोध्या के लगभग 37 मंदिरों के नितट पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है .
इतना ही नहीं इन मंदिरों में पर्यटक के लिए तमाम सुविधाओं को भी विकसित करने की योजना है. हालांकि इन 37 मंदिरों में पांच प्रमुख मठ मंदिरों में फसाड सोलर लाइट भी लगा दिया गया है. जो रात होते होते इन मंदिरों के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं .37 प्रमुख मंदिरों में सुग्रीम किला, सीताकुंड, भरतकुंड, लक्ष्मीसागर, दशरथ समाधि स्थल, जानकी महल, गुरुद्वारा ऋषभदेव मंदिर, जन्मेजय कुंड ऐसे कई मठ मंदिर शामिल है. जहां अब धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की सुविधाओं को भी विकसित किया जा रहा है,
37 प्रमुख मठ-मंदिरों को किया गया चिन्हितपर्यटन विभाग के अयोध्या परीक्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर आर पी यादव बताते हैं कि अयोध्या के प्रथम चरण में 37 प्रमुख मठ-मंदिरों को चिन्हित किया गया है. जिसमें 5 मंदिरों में फसाद लाइट लगा दिया गया है. इसके अलावा बाकी मंदिरों में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसमें शुद्ध पेयजल सुलभ शौचालय सोलर लाइट श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की योजना बनाई गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
अयोध्या में बह रही विकास की गंगासरकार के इस फैसले से अयोध्या के संत समाज में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हैं. तब से अयोध्या में विकास की गंगा बह रही है. मुख्यमंत्री का सपना है कि भगवान राम के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जाए. अयोध्या के मठ मंदिरों को धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं से भी विकसित किया जाए. शायद यही वजह है कि आप अयोध्या के मठ मंदिरों को भी धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. साधु संतों में बहुत खुशी है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, Local18, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Uttar Pradesh News Hindi, Uttar Pradesh tourismFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 18:44 IST
Source link