अयोध्या: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या में श्रद्धालु सरयू में स्नान कर, हनुमानगढ़ी और प्रभु राम का दर्शन कर नए साल का स्वागत कर रहे हैं. जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रद्धालु कतारबद्ध होकर प्रभु राम का दर्शन कर अपनी दिनचर्या की शुरुआत कर रहे हैं. हनुमानगढ़ी पर 1 किलोमीटर लंबी और राम मंदिर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर लाखों श्रद्धालु आराध्या का आशीर्वाद ले रहे हैं.श्रद्धालुओं का कहना है कि नया वर्ष है और प्रभु राम का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत कर रहे हैं. वातावरण भी अच्छा है, थोड़ा ठंड है लेकिन प्रभु राम के आगे ठंड भी गायब है. सभी ने प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्था की तारीफ की.परंपरा में बदलावपहले लोग नए साल की शुरुआत पब पार्टी से करते थे लेकिन अब धार्मिक स्थलों से कर रहे हैं. अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं में आधी आबादी युवा है. सभी कह रहे हैं कि आज प्रभु राम के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे.श्रद्धालुओं ने साझा किया अनुभवछत्तीसगढ़ से आए रमेश ने बताया कि वे लगभग 1 घंटे से प्रभु राम के दर्शन के लिए लाइन में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, नए वर्ष के लिए प्रशासनिक तैयारी भी ठीक है और सुरक्षा के भी इंतजाम अच्छे हैं.FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:16 IST