अयोध्या में कल रहेगा पार्किंग का संकट, वीवीआईपी को उतारकर तुरंत उड़ जाएंगे विमान, 5 राज्यों के 15 एयरपोर्ट पर इंतजाम

admin

अयोध्या में कल रहेगा पार्किंग का संकट, वीवीआईपी को उतारकर तुरंत उड़ जाएंगे विमान, 5 राज्यों के 15 एयरपोर्ट पर इंतजाम



नई दिल्ली. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया के कई वीवीआईपी आमंत्रित हैं. इनमें से अधिकांश के विशेष विमानों से पहुंचने की संभावना है. उम्मीद है कि इस दिन अयोध्या में 100 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइट्स लैंड होंगी. इसके मद्देनजर एक हजार किलोमीटर के दायरे में पांच राज्यों के 15 एयरपोर्ट्स पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडियास के अनुसार लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर, रायबरेली, फुरसतगंज, देहरादून, पटना, गया, देवघर, खुजराओ, भोपाल, इंदौर को विमान पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है. साथ ही कुछ और एयरपोर्ट्स को तैयार रहने को कहा है. पार्किंग की विशेष व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि अकेले महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या पर एक साथ इतने विमान पार्क नहीं किए जा सकते.

अयोध्या में सिर्फ आठ विमानों की होगी पार्किंग

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिर्फ आठ विमानों के पार्किंग की व्यवस्था होगी. जिसमें से एक पार्किंग पीएम मोदी के विमान के लिए रिजर्व रहेगी. अयोध्या एयरपोर्ट पर 22 जनवरी को करीब 48 चार्टर्ड विमानों के उतरने का निवेदन मिला है.

किस एयरपोर्ट पर कितनी पार्किंग की व्यवस्था

लखनऊ-8कानपुर-10प्रयागराज-4कुशीनगर-4देहरादून-4खजुराहो-4काशी-6इंदौर-10गोरखपुर-17

ड्रॉप एंड मूव पॉलिसी

अयोध्या में पार्किंग की जगह काफी कम होने के चलते यहां ड्रॉप एंड मूव पॉलिसी पर अमल किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि विमान लोगों को ड्रॉप करने के बाद किसी दूसरे हवाई अड्‌डे पर पार्क किए जाएंगे. यही नीति लखनऊ एयरपोर्ट पर भी लागू होगी.

.Tags: Ayodhya ram mandir, Ram mandir news, Shri Ram Airport AyodhyaFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 07:09 IST



Source link