अयोध्या में DJ बजाने वाले करते थे जनरेटर चोरी, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा – News18 हिंदी

admin

अयोध्या में DJ बजाने वाले करते थे जनरेटर चोरी, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा – News18 हिंदी



अयोध्या: उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस और सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले में बिजली के जरनेटर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. दरअसल खंडासा पुलिस व सर्विलांस सेल ने गैंग के 6 शातिर चोरों को मडहा पुल इब्राहिमपुर के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी के 10 जनरेटर भी बरामद किए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ते गए सभी आरोपी थाना कैंट क्षेत्र के हैंदरअसल पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शादी-विवाह और अन्य शुभ अवसरों पर वारदात को अंजाम देने का काम करते थे. चोरी के बाद आरोपी जनरेटर को बेचकर पैसा आपस में बांट लिया करते थे. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी एक जनरेटर को 28 हजार के करीब बेचते थे.मुखबिर की सूचना पर मिली सफलताएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनरटर चोरी की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही थी. इसी बीच 21 जनवरी 2023 को थाना खंडासा क्षेत्र में जनरेटर चोरी हुआ था. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी. मामले का खुलासा करने के लिए सर्विलांस सेल और जनपद की पुलिस को निर्देश दे दिया गया था. इसी बीच खंडासा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मडहा पुल इब्राहिमपुर के पास चोरी करने की फिराक में हैं. ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचा और उनकी निशानदेही पर चोरी के दस जनरेटर बरामद हुए हैं.एक जनरेटर 28 हजार रुपये में बेचते थे आरोपीएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक गैंग बनाकर काम करते थे. इसके लिए ये सभी टेंट हाउस, लाइट और डीजे का काम करने की आड़ में चोरियों को अंजाम देते थे. दरअसल से सभी शादी-विवाह में प्रयोग होने वाले जनरेटर को रात में चोरी कर लेते थे और लगभग 28 हजार रुपए में जनरटर को बेचकर सभी लोग आपस में बांट लेते थे. वहीम पुलिस ने जरनेटर खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग-अलग क्षेत्रों में जनरेटर की चोरी कर रहे थे. जिसमें 8 मामले दर्ज किए गए थे. फिलहाल अयोध्या पुलिस ने सभी शातिर चोरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 09:51 IST



Source link