अयोध्या: अयोध्या में भगवान राम के भक्तों के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है. इसी कड़ी में देश और विदेश के उद्योगपति आज अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने मां सरयू की भव्य आरती की. उसके साथ ही 10000 से ज्यादा दीपक जलाकर रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव मनाया. गौरतलब है कि देश के प्रमुख उद्योगपति रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. जहां राम मंदिर में दर्शन-पूजन और हवन के बाद कनक भवन भव्य भंडारा का आयोजन भी होगा.देश के प्रमुख उद्योगपति के एम शुगर मिल के प्रमुख प्रबंधक आदित्य झुनझुनवाला की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में देश- विदेश के प्रमुख उद्योगपति अयोध्या पहुंचे. उद्योगपतियों ने सरयू की महाआरती की. इसके साथ ही दीपोत्सव स्थल यानी की राम की पैड़ी पर 10 हजार से ज्यादा दीपक जला कर रामलला के भव्य महल में विराजमान होने का उत्सव मनाया.कनक भवन में भंडारा कलउद्योगपतियों ने कहा कि हमारे लिए बहुत उत्साह का अवसर है. हम भगवान राम की नगरी में है और रामलला का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. कल सुबह हम राम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. दर्शन-पूजन और हवन के बाद कनक भवन भव्य भंडारा का आयोजन भी होगा.FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 21:56 IST