Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 26, 2025, 17:41 ISTAyodhya Mandir latest news Republic Day : आस्था के इस उफान ने नए साल और प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया है. सरयू घाट से लेकर लता मंगेशकर चौक तक श्रद्धालुओं …और पढ़ेंX
राम भक्त,हाइलाइट्सगणतंत्र दिवस पर अयोध्या में उमड़ी भारी भीड़.सरयू घाट से लता मंगेशकर चौक तक श्रद्धालु.प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी, एसपी को उतरना पड़ा.अयोध्या. राम नगरी में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. अयोध्या पहुंच रहे प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं को सुविधापूर्वक दर्शन कराया जा रहा है. इस बीच, आज गणतंत्र दिवस पर यहां आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा, जिसने नए साल और प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया है.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा है कि सरयू घाट से लेकर लता मंगेशकर चौक तक राम मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है. चारों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. इतनी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे, इसका अनुमान किसी को नहीं था. लिहाजा, प्रशासनिक इंतजाम भी अधूरे पड़ गए. आनन फनन में अयोध्या के एसपी को भी ग्राउंड पर उतरना पड़ा.
कई किमी की लाइन
गणतंत्र दिवस पर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या में होने का अनुमान है. प्रशासनिक इंतजाम शून्य पड़ गए हैं. हनुमानगढ़ी पर तीन किलोमीटर लंबी लाइन है तो कई किलोमीटर लंबी लाइन रामजन्म भूमि पर भी दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु केवल लाइन में लगकर ही हिम्मत हार जा रहे हैं और दर्शन नहीं कर रहे हैं.
हालांकि आस्था इस पर भी भारी है. कई लोग अपने आराध्य के दर्शन के लिए घंटों से लाइन में हैं. श्रद्धालु सुबह सरयू में स्नान के बाद से रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए कतारबद्ध हैं. अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कारण वे अयोध्या आए हैं. भीड़ लाखों में है. दर्शन पूजन कर लिया है. व्यवस्थाएं अच्छी हैं लेकिन भीड़ ज्यादा होने अव्यवस्था फैली हुई है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2025, 17:41 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में छूटे अधिकारियों के पसीने, गणतंत्र दिवस पर उमड़ा ऐसा सैलाब