अयोध्या में भगवाधारी साधु और मुस्लिम रिक्शेवाले की तस्वीर वायरल, इस वजह से लोग कर रहे तारीफ

admin

अयोध्या में भगवाधारी साधु और मुस्लिम रिक्शेवाले की तस्वीर वायरल, इस वजह से लोग कर रहे तारीफ



अयोध्या. रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में जमुनी तहजीब की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो रही है. जहां भगवाधारी साधु की एक मुस्लिम रिक्‍शेवाला मदद कर रहा है. दोनों की फोटो इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. यह फोटो ऐसे में वायरल हुई है जब कुछ लोग देश में हिंदू- मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर रहे हैं. ऐसे में तस्वीर राहत देने का काम कर रही है.
दरअसल अयोध्या में दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी निर्भरता की ये एक झलक भर है. एक मुस्लिम रिक्शा चालक एक हिंदू साधू की मदद कर रहा है. दोनों चेहरों पर मोहब्बत वाली मुस्कान देखी जा सकती है. हिंदू साधु एक मुसलमान की सेवा लेने में नहीं हिचकिचा रहे और मुसलमान एक भगवाधारी साधु की सेवा करके खुश हो रहा है. हिंदुत्व के केंद्र अयोध्या जिसे ‘गंगा-जमुनी तहज़ीब’ की भूमि भी कहा जाता है.
Kanpur: जलकल विभाग के GM नीरज गौड़ के आवास पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला
हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंधों का संदेश देने वाली यह तस्वीर अपनी सांप्रदायिक सौहार्द की निर्मलता बयां कर रही है. सोशल मीडिया में वायरल हो रही है फोटो लोगों तक पहुंच रही है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं वायरल हो रही है फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही है. जहां लोग एक दूसरे के मन में जहर घोलने काम करते हैं, वही वायरल हो रही है तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही है और तारीफ भी हो रही है.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Ayodhya News Today, Ayodhya Ram Temple, CM Yogi, Photo Viral, Social media, UP news, Yogi government



Source link