Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 23, 2025, 22:12 ISTAyodhya News Today in hindi: मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं को फ्री लॉकर और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा रही है. अयोध्या जिला प्रशासन…..X
राम मंदिर अयोध्या: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ मेला घूमने और संगम स्नान के बाद काफी ज्यादा लोग यूपी के अन्य तीर्थ स्थलों पर घूमने पहुंच रहे हैं. इन तीर्थ स्थलों में अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी और विंध्याचल जैसे धार्मिक स्थान हैं. इन तीर्थ स्थलों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अयोध्या पहुंचने वाले लोग राम और हनुमान के साथ सरयू में स्नान कर रहे हैं. अयोध्या में आलम यह है की लता मंगेशकर चौक से लेकर राम मंदिर तक लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं. लाइनों में लगकर श्रद्धालु भक्ति भाव में उत्साहित होकर प्रभु राम का दर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा भी कर रहे हैं.
प्रशासनिक व्यवस्थाओं की अगर बात करें तो अयोध्या में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रशासन भी तैयार है. अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु आसानी से दर्शन पूजन कर सकें इसके लिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं को फ्री लॉकर और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा रही है. अयोध्या जिला प्रशासन भी श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने वहां के इंतजाम से संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा, “अयोध्या में भारी भीड़ है इसके बावजूद भी हम एक से डेढ़ घंटे में प्रभु राम का दर्शन कर रहे हैं. जय श्री राम का उद्घोष कर रहे हैं. यहां पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. मुख्यमंत्री ने अयोध्या की तस्वीर बदली है शायद ही वजह है कि आज इतनी बड़ी संख्या में अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है .
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 23, 2025, 22:12 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में भारी भीड़, नहीं रुक रहा महाकुंभ का सैलाब, देखें वीडियो