अयोध्या में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंड के साथ कोहरे ने दी दस्तक, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां

admin

अयोध्या में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंड के साथ कोहरे ने दी दस्तक, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में सर्दी का पहला कोहरा आज देखने को मिला. गर्मी से निजात के साथ अयोध्या में ठंड ने आज से ही दस्तक दे दी है. हालांकि श्रद्धालुओं को अभी ठंड का आभास कम हो रहा है, लेकिन कोहरे में नहायी राम नगरी में आमजन को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. ठंड ने इस बात का आभास करा दिया है कि ठंडक की शुरुआत होने जा रही है.

अयोध्या की सड़कों पर छाया कोहरा

ऐसे में दूर दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु सर्दी के पहले कोहरे का आनंद भी ले रहे हैं, तो वहीं, सड़कों पर इसका असर गाड़ियों पर भी देखने को मिला है. वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और रामनगरी दूधिया कोहरे में नहाई हुई है. फिर चाहे सरयू का तट हो या राम की पैड़ी हो या फिर रामपथ और भक्ति पथ हर तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है.

रामनगरी में गुलाबी ठंडा का हुआ एहसास

अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु गुलाबी ठंडक का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि अभी ठंड तो शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह इस बात का प्रतीक है कि ठंड का आगमन हो चुका है. वहीं, नवंबर में ठंड का पहला कोहरा देखने को मिल रहा है.

अयोध्या में गर्मी से मिली राहत

बता दें कि नवंबर का महीना चल रहा है और ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. अयोध्या आने वाले भक्तों को गर्मी से तो राहत मिल ही रही है. साथ ही ठंड के शुरू होते ही श्रद्धालुओं को धर्म नगरी अयोध्या काफी अच्छी भी लग रही है. श्रद्धालुओं ने कहा कि अयोध्या में आज पहली बार कोहरा देखकर अच्छा लगा.

अयोध्या पहुंची श्रद्धालु ने बताया

कौशांबी से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु रानी ने बताया कि अयोध्या में कोहरा पड़ रहा है, लेकिन ज्यादा ठंडक तो नहीं पड़ रही है, लेकिन कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में यहां बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं, दूसरी तरफ गोरखपुर से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु नवीन ने बताया कि अयोध्या में कोहरा पहली ठंड का एहसास दिला रहा है. ठंड की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में पूरी अयोध्या कोहरे से की चादर से ढकी नजर आ रही है. सरयू तट से लेकर राम मंदिर तक कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है.
Tags: Ayodhya News, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 10:45 IST

Source link