Agency:News18IndiaLast Updated:February 18, 2025, 13:00 ISTAyodhya Ram Temple Premises Drone Fell: अयोध्या राम मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने का मामला सामने आया है. श्रद्धालुओं के बीच ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया. राम मंदिर में भगदड़ मचाने की साजिश के तहत ड्रोन गिराए जाने क…और पढ़ेंराम मंदिर के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन. हाइलाइट्सअयोध्या राम मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने से हड़कंप मचा.पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं.अयोध्या: प्रयागराज का महाकुंभ सिर्फ ऐसे आस्था रखने वालों का महासमागम नहीं है जो सिर पर गठरी लिए कई- कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम तक पहुंचते हैं और स्नान करते हैं. बल्कि महाकुंभ देश और दुनिया के धनी लोगों को भी अपनी ओर खींच रहा है. संगम नगरी के सिर्फ रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन ही खचाखच नहीं भरे हैं, बल्कि यहां के हवाई अड्डे पर भी जाम लग गया है. लाखों-करोड़ों श्रद्धालु हर दिन संगम नगरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में बीच-बीच में अनहोनी की खबरें सामने आ रही हैं. नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं, अब अयोध्या से बड़ी जानकारी सामने आई है. अयोध्या राम मंदिर परिसर में ड्रोन गिराए जाने का मामला सामने आया है. अब सवाल उठ रहे हैं कि ये जानबूझकर साजिश रची गई थी या कुछ और बात है. आइए जानते हैं सबकुछ…
रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़कुंभ आने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी जा रहे हैं. ऐसे में इन दिनों रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ लगी हुई है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इस बीच सोमवार शाम राम मंदिर परिसर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ पहुंच गया. लेकिन सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे मार गिराया. दरअसल ये ड्रोन उस वक्त राम मंदिर के गेट नंबर-3 पर पहुंचा, जब वहां पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी.
अचानक से ड्रोन नीचे आ गिराभारी भीड़ के बीच अचानक से ड्रोन नीचे आ गिरा. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने इस ड्रोन को तुरंत कब्जे में ले लिया. इसके बाद बम डिस्पोजल दस्ते ने ड्रोन कैमरे की सघन जांच की. सब कुछ सामान्य मिला. हालांकि, राम मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने की घटना की प्रारंभिक जांच में साजिश की आशंका जताई जा रही है. जांच में पाया गया है कि भीड़ में भगदड़ मचाने के मकसद से यह हरकत की गई हो सकती है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ड्रोन के जरिए इस हरकत के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी है.
यात्री कर रहे थे इंतजार, नहीं खुला ट्रेन का गेट, दिल्ली भगदड़ से पहले आजमगढ़ स्टेशन पर नाराज यात्रियों का हाई वोल्टेज ड्रामा
सुनील कुमार ने दी शिकायतराम जन्मभूमि परिसर स्थित राम जन्मभूमि पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह समय करीब 7 बजे श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अन्दर डियूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात की ओर से ड्रोन कैमरा को प्रतिबन्धित क्षेत्र में उड़ाते हुए जानबूझ कर गिराया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि यक काम आजकल महाकुंभ प्रयागराज से चलकर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुए किया गया है. इससे ड्रोन कैमरा गिराने से मंदिर परिसर में भगदड़ हो जाए व परिसर में भारी संख्या में जनहानि हो जाए.
घटना की हो रही जांचपुलिस का कहना है कि ड्रोन गिराने की घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही, राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
पत्नी 14 साल से जेल में, पति पहुंच गया हाईकोर्ट, कहा- मी लॉर्ड तलाक दिलवा दीजिए, जज बोले- ये तो क्रूरता है
सुरक्षा एजेंसियां और अधिक अलर्टवहीं, अब अयोध्या राम मंदिर परिसर में ड्रोन गिरने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं. राम जन्मभूमि परिसर में एंट्री ड्रोन सिस्टम लागू किया गया है. राम मंदिर में एंटी-ड्रोन सिस्टम का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. राम मंदिर की सुरक्षा को और पुख्ता करने पर जोर दिया गया है. मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को सफलतापूर्वक उतारा गया. भीड़ के कारण सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी कर रही हैं.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 12:31 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या में अनहोनी का प्लान किसने बनाया? राम मंदिर में था भक्तों का सैलाब, तभी