अयोध्या में अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, ट्रस्ट भी हैरान

admin

अयोध्या में अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, ट्रस्ट भी हैरान

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के विराजमान होने को एक साल पूरे होने वाले हैं.  1 साल पूरा होने से पहले ही लोग इसका जश्न मनाने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. यहां की व्यवस्थाएं देखकर लोग देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट की तारीफ भी कर रहे हैं. दिसंबर का लास्ट वीक चल रहा है. नया साल शुरू होने से पहले लाखों की संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े होकर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी और प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं. हनुमानगढ़ी पर लगभग 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी तो राम मंदिर परिसर में भी यही स्थिति बरकरार है. लोग जय श्री राम का उद्घोष करते हुए उनके दर पर पहुंच रहे हैं.छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु श्रेया सोनी ने बताया कि प्रभु राम का दर्शन कर बहुत अच्छा लगा. राम जी से मिलकर बहुत खुशी. उन्होंने कहा कि हम लोग छत्तीसगढ़ से पहली बार अयोध्या आए हैं. यहां की व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं. दूसरी श्रद्धालु सोनी सिंह ने बताया कि वह लोग परिवार के साथ बनारस से आए हैं. उन्होंने कहा, “नए साल के पहले हम लोगों ने दर्शन किया. भीड़ बहुत अधिक है लेकिन प्रभु राम का दर्शन आसानी से हुआ.”राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि आज एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रभु राम का दर्शन किया है. आगे यह संख्या और बढ़ती रहेगी क्योंकि आगामी दिनों में कुंभ है और नया साल का पर्व है. ऐसी स्थिति में राम मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए तैयारी में भी जुट गया है.FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 23:39 IST

Source link