अयोध्या. रामलला के गर्भ गृह के निर्माण के बाद भगवान राम लला के गर्भ गृह में दो रामलला की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. एक मूर्ति स्थाई तौर पर रामलला के गर्भ गृह में रहेगी. दूसरी मूर्ति उत्सव मूर्ति के रूप में रामलला के परिसर में स्थापित की जाएगी. उत्सव मूर्ति के रूप में वर्तमान रामलला की मूर्ति रहेगी और स्थाई मूर्ति के तौर पर ट्रस्ट अब 3 फीट से 5 फीट तक की मूर्ति की स्थापना करेगा. यह मूर्ति सफेद संगमरमर की हो सकती है.
राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सदस्य पेजावर मठ के पीठाधीश्वर विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि राम जन्म भूमि के अंदर दो मूर्तियां रामलला की स्थापित होंगी. रामलला की नई मूर्ति स्थाई तौर पर राम जन्मभूमि परिसर में रहेगी, जिसकी अचल स्थापना होगी दूसरी मूर्ति जो वर्तमान समय में रामलला की है उत्सव मूर्ति के रूप में रहेगी जो विशेष पर्व और उत्सव के मौके पर मंदिर परिसर के बाहर भी निकाली जा सकेगी.
गर्भगृह में 3 से 5 फीट की अचल प्रतिमा स्थापित होगीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य के पीठाधीश्वर विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि रामलला के मंदिर में भगवान की प्रतिमा विराजमान किए जाने के लिए विचार हो रहा है. काले शालिग्राम और सफेद संगमरमर की मूर्ति को लेकर मंथन किया जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य विश्व प्रसन्ना तीर्थ स्वामी ने कहा कि उत्तर भारत में भगवान की सफेद संगमरमर की मूर्ति होती है. सफेद संगमरमर की मूर्ति अगर होगी तो अच्छा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर में बाल स्वरूप में रामलला विराजमान हैं तो अचल प्रतिमा भी भगवान रामलला की मूर्ति बालस्वरूप में विराजमान होगी. राम मंदिर के गर्भ गृह में 3 से 5 फीट की अचल प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
मूर्ति के लिए शिलाओं का चयनराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य पेजावर मठ के पीठाधीश्वर विश्वप्रसन्ना तीर्थ स्वामी ने कहा कि राम लला की स्थाई मूर्ति के बारे में विचार हो रहा है. राम लला की मूर्ति शालिग्राम पत्थर से रहे या सफेद शिला से. प्रमुख रूप से मूर्तियां 2 शिलाओं में मिलती हैं. शालिग्राम शिला और सफेद शिला. उत्तर भारत में ज्यादातर मूर्तियां सफेद रंग की शिला होती है इसको हम अच्छा मानेंगे. बालस्वरूप में भगवान राम लला की मूर्ति होना चाहिए. रामलला का मंदिर है इस नाते बालस्वरूप में ही मूर्ति होगी इसका निर्णय हो चुका है. अभी इसका चित्रांकन (मूर्ति का स्वरूप) करना बाकी है. मंदिर एक गर्भ ग्रह के अनुसार रामलला की स्थाई मूर्ति 3 फीट से 5 फीट के बीच में होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 22:11 IST
Source link