अयोघ्या: अयोध्या में जमीन खरीद (Ayodhya Land Case) में हुई गड़बड़ी और हितों के टकराव का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Sarkar) ने जांच के आदेश दिए हैं. अयोध्या में बरहटा मांझा गांव में जमीन खरीद मामले में आरोप है कि कई नेताओं, अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों ने औने-पौने दामों पर जमीनें खरीदी हैं. कुछ खरीदार उन अधिकारियों से संबंधित हैं, जो मूल मालिकों से जमीन के हस्तांतरण में कथित अनियमितताओं के लिए विक्रेता की जांच कर रहे हैं, जो दलित हैं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, आरोप है कि महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट (एमआरवीटी) ने राम मंदिर से केवल पांच किलोमीटर की दूरी पर 21 बीघा यानी लगभग 52 हजार वर्ग मीटर जमीन नियमों का उल्लंघन कर दलितों से खरीदी.
अयोध्या में राम जन्मभूमि के आसपास की जमीन खरीदने के हाई प्रोफाइल मामले को लेकर अब जांच का दायरा और बढ़ गया है और अब राजस्व विभाग पूरा ब्योरा जुटा रहा है और इसी हफ्ते इसकी रिपोर्ट भी आ सकती है. राजस्व विभाग के विशेष सचिव ने अयोध्या से जमीन संबंधी सभी दस्तावेज मंगा लिए हैं और इसकी पड़ताल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी सप्ताह जांच रिपोर्ट आएगी और फिर इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाएगा.
क्या है नियमदरअसल, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 98 (1) के तहत, जिसे उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियम, 2016 के प्रकाशन के साथ लागू किया गया था, अनुसूचित जाति से संबंधित किसी भी भूमिधर (भूमि मालिक) को लिखित रूप में कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बिना किसी भूमि को किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को बिक्री, उपहार, गिरवी या हस्तांतरण का अधिकार नहीं होगा. हालांकि, जिला कलेक्टर पांच विशिष्ट शर्तों के तहत ऐसी अनुमति दे सकता है: अगर अनुसूचित जाति भूमिधर का कोई जीवित उत्तराधिकारी नहीं हो; अगर व्यक्ति किसी अन्य जिले या राज्य में बस गया है या सामान्य रूप से निवासी हो; अगर व्यक्ति या उसके परिवार का कोई सदस्य किसी घातक बीमारी से पीड़ित है; अगर व्यक्ति किसी अन्य भूमि को खरीदने के लिए स्थानांतरण की अनुमति मांग रहा है; और यदि आवेदन की तिथि को आवेदक द्वारा धारित भूमि ऐसे हस्तांतरण के बाद 1.26 हेक्टेयर से कम नहीं हो जाती है.
2016 से पहले के नियम2016 से पहले यूपी जमींदारी उन्मूलन अधिनियम, 1950 लागू था. जब महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट (MRVT) ने दलित मालिकों से कुछ जमीन सहित अयोध्या में जमीन खरीदी थी, तब यह 1992 में कानून था. जमींदारी उन्मूलन अधिनियम की धारा 157-ए के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्ति को अपनी जमीन बिक्री, उपहार, गिरवी या पट्टे पर गैर-अनुसूचित जाति के व्यक्ति को हस्तांतरित करने का अधिकार कलेक्टर की पूर्वानुमति के बिना नहीं था. यानी दलित केवल दलित को ही बेच सकते थे. 1.26 हेक्टेयर से कम भूमि होने की स्थिति में कलेक्टरों को बेचने की अनुमति देने से रोक दिया गया था.
ट्रस्ट पर क्या हैं आरोप1992 में महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट ने अयोध्या के बरहटा मांझा गांव में एक दर्जन से अधिक अनुसूचित जाति के लोगों से करीब 21 बीघा जमीन खरीदी थी. आरोप है कि जमींदारी उन्मूलन अधिनियम के तहत लगाए गए प्रतिबंध को दरकिनार करने के लिए ट्रस्ट ने रोंघई नाम के एक दलित कर्मचारी का इस्तेमाल किया और अनुसूचित जाति से संबंधित भूमि की सभी रजिस्ट्रियां उनके नाम पर की गईं. फिर लगभग चार वर्षों के बाद एक अपंजीकृत दान विलेख का उपयोग करते हुए महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट द्वारा रोंघई से भूमि को “दान” के रूप में ले लिया गया. इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि दस्तावेज बताते हैं कि इन 21 बीघा को रोंघई से महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट में ट्रांसफर करने से पहले कलेक्टर से अनुमति नहीं ली गई थी.
उस जमीन पर क्या हो रहा हैमहर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट को दिसंबर 1991 में पंजीकृत किया गया था. इसका उद्देश्य था स्कूल, कॉलेज, विद्यापीठ, वैदिक स्कूल और अन्य संस्थान स्थापित करना, मगर उनतीस साल बाद आज भी इसके प्रोजेक्ट काफी हद तक अधूरे हैं. बताया जा रहा है कि इन जमीन पर जल्द ही एक यूनिवर्सिटी बनने वाली है.
अब क्या हुआउत्तर प्रदेश भू-राजस्व संहिता नियम, 2016 के प्रावधानों के अनुसार, अयोध्या के बरहटा मांझा गांव में एक दर्जन से अधिक दलितों से तत्कालीन एमआरवीटी कर्मचारी रोंघई के नाम पर खरीदी गई और बाद में ट्रस्ट को ‘दान’ की गई 21 बीघा जमीन राज्य सरकार के पास चली जाएगी. अगर किसी मूल दलित मालिक की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
Explainer: कब और किन नियमों से हुई दलितों की जमीन की खरीद-बिक्री, जानें अयोध्या लैंड केस का पूरा विवाद
Ayodhya Land Deal News: अयोध्या जमीन खरीद केस में जांच हुई तेज, ब्योरा जुटा रहा राजस्व विभाग, जानें कब आएगी रिपोर्ट
AAP सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला, कहा- अफसरों ने हड़प ली गरीबों की जमीन, उस पर चलाओ बुलडोजर
दिग्विजय सिंह के बयान से क्षुब्ध महंत परमहंस दास ने कहा- धर्मदंड शुरू होगा, तो भागने का रास्ता भी नहीं बचेगा
अबु धाबी में 880 करोड़ की लागत से 27 एकड़ में बन रहा राम मंदिर, अयोध्या का परिवार कर रहा कारसेवा
अयोध्या जमीन मामला: पूर्व DM अनुज झा ने दी सफाई, कहा- महर्षि ट्रस्ट ने नहीं खरीदी जमीन
CM ने बताया-PM मोदी बोलते थे योगी जी एक काम करो मंदिर का निर्माण करवाओ…
Ayodhya: सड़क हादसे में 3 छात्राओं की मौत, CM योगी ने 2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
UP Chunav: CM भूपेश बघेल हुए हमलावर, कहा- वोट के नाम पर नोट बटोर रही है BJP
अयोध्या जमीन मामला: प्रियंका गांधी की मांग- जिलाधिकारी नहीं सुप्रीम कोर्ट स्तर पर हो जांच
UP Chunav: अमित शाह का 10 दिन में 7 बार होगा UP दौरा, अयोध्या-गोरखपुर में करेंगे रोड शो
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Uttar pradesh news
Source link