अयोध्या को अब सोलर सिटी के रूप में भी मिलेगी पहचान, ये है पूरा प्लान

admin

जीवनसाथी से हो सकता है मनमुटाव, इस उपाय से दिन गुजरेगा बेहतर

Last Updated:April 09, 2025, 23:47 ISTAyodhya news today hindi: अयोध्या पहुंची निधि खरे ने कहा कि सरयू नदी में चलने वाले सोलर मेट्रो को लेकर के मेट्रो ऑपरेटर से जनता की प्रतिक्रिया का रुझान लिया है….X

अयोध्या अयोध्या: अयोध्या को हर क्षेत्र में कैसे विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जाए इसको लेकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगातार अयोध्या में करोड़ों रुपए की परियोजनाएं चला कर रही है. इसी क्रम में आज  गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी एंड कंज्यूमर डिपार्मेंट की लीगल अफेयर्स निधि खरे भी अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने सरयू के घाट पर चलाई जा रही सोलर मेट्रो के लिए एनटीपीसी की तरफ से तैयार किए गए सोलर पार्क का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान अयोध्या पहुंची निधि खरे ने सरयू नदी में संचालित डीजल और पेट्रोल वोट को सोलर से संचालित किए जाने को लेकर के सोलर मेट्रो ऑपरेटर से राय लिया है. अयोध्या पहुंची गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सेक्रेटरी ने कहा कि शौर्य ऊर्जा से अयोध्या में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया है. अयोध्या में एनटीपीसी की तरफ से निर्मित सोलर पार्क का निरीक्षण किया गया है. पार्क बहुत ही अच्छे तरीके से पार्क बना है. उसे और बेहतरीन बनाने पर सुझाव दिया गया है.

अयोध्या पहुंची निधि खरे ने कहा कि सरयू नदी में चलने वाले सोलर मेट्रो को लेकर के मेट्रो ऑपरेटर से जनता की प्रतिक्रिया का रुझान लिया है. सोलर मेट्रो को बेहतर करने की चर्चा की है. डीजल और पेट्रोल से सरयू नदी में संचालित नौकाओं को कैसे सोलर पर संचालित किया जा सकता है इस पर भी चर्चा हुई है. अयोध्या के सरकारी कार्यालय सरकारी भवनों के रूफ टॉप पर लगाया गया सोलर संयंत्र प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के आफ्टेक को और अधिक बढ़ाना है. इसे लेकर एक बैठक भी अयोध्या में की गई है.

अयोध्या पहुंची निधि खरे ने कहा कि अयोध्या को सोलर सिटी के बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए रणनीति बनाएंगे की कैसे अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में पहचान मिले.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 09, 2025, 23:47 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या को अब सोलर सिटी के रूप में भी मिलेगी पहचान, ये है पूरा प्लान

Source link