अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी होगा उपचुनाव! चुनाव आयोग कल कर सकता है ऐलान, दूर हुई बड़ी बाधा – ayodhya milkipur bypoll baba gorakhnath announces to withdrawal his petition against awadhesh prasad EC may take decision soon check details

admin

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी होगा उपचुनाव! चुनाव आयोग कल कर सकता है ऐलान, दूर हुई बड़ी बाधा - ayodhya milkipur bypoll baba gorakhnath announces to withdrawal his petition against awadhesh prasad EC may take decision soon check details

लखनऊ/अयोध्या. चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव की घोषणा बुधवार को कर सकता है. बाबा गोरखनाथ के वकील ने हाईकोर्ट में लगी याचिका वापस लेने का ऐलान किया है. पूर्व विधायक गोरखनाथ ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, इसलिए चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की थी. बाकी 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल चुनाव का ऐलान नहीं किया गया है.अयोध्या डीएम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, ‘2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ बीजेपी के प्रत्याशी थे. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि अवधेश प्रसाद ने नामांकन के समय जो हलफनामा दाखिल किया था, उसकी डेट समाप्त हो चुकी थी. उन्होंने याचिका में खुद को निर्वाचित घोषित करने और सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की थी. याचिका लखनऊ हाई कोर्ट में विचाराधीन है. अब बाबा गोरखनाथ के वकील ने याचिका वापस लेने का ऐलान किया है.FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 19:33 IST

Source link