अयोध्या के राम मंदिर का पेश हुआ बजट, खर्च जान रह जाएंगे हैरान

admin

अयोध्या के राम मंदिर का पेश हुआ बजट, खर्च जान रह जाएंगे हैरान

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: सरयू तट पर बसी प्रभु राम की नगरी अयोध्या मंदिर और मूर्तियों की वजह से पूरे विश्व में विख्यात है. यही अयोध्या प्रभु राम की जन्मस्थली भी है. आज उनकी जन्मस्थली पर बालक राम भी विराजमान हो गए हैं और प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन पूजन भी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अयोध्या के राम मंदिर में अभी तक कितना खर्च हुआ. यह सवाल काफी लोगों के मन में आता है कि आखिर अयोध्या के राम मंदिर में कितना खर्च हुआ. तो चलिए हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.

दरअसल, अयोध्या के राम मंदिर का लेखा-जोखा वित्तीय वर्ष के हिसाब से किया जाता है. वित्तीय वर्ष में पूरे देश-दुनिया के भक्तों ने अयोध्या के राम मंदिर में किन-किन माध्यम से दान दिया, कहां-कहां पैसा खर्च हुआ, कितने पैसे मंदिर निर्माण में लगे, कितने पैसे यात्री सुविधा केंद्र में लगे आदि तमाम विषयों पर चर्चा करने के बाद ट्रस्ट के पदाधिकारी ने मीडिया से वित्तीय वर्ष 2023 और 24 का लेखा-जोखा पेश किया.

वित्तीय वर्ष साल 2023 और 24 में राम मंदिर में 776 करोड रुपए खर्च हुए. इसके अलावा आगामी वित्तीय वर्ष में राम मंदिर ट्रस्ट ने यह अनुमान लगाया है कि लगभग 670 करोड रुपए और खर्च होने की संभावना है. इसके साथ 180 करोड़ रुपए अन्य मदों में खर्च हो सकते हैं. आगामी वित्तीय वर्ष में टोटल मिलाकर 850 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान राम मंदिर ट्रस्ट ने लगाया है.

इसके अलावा वित्तीय वर्ष में 363 करोड़ 34 लाख रुपए लोगों ने दान भी दिया है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के संपूर्ण निर्माण में अभी तक लगभग 1800 से 1900 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया की मंदिर निर्माण के साथ-साथ यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण में लगभग 776 करोड रुपए वित्तीय वर्ष साल 2023 और 24 में खर्च हुए हैं. इसके अलावा मंदिर निर्माण पर 540 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसके अलावा 180 करोड़ रुपए और भी खर्च किए गए हैं.

राम जन्म भूमि क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 और 24 में राम मंदिर को काउंटर पर 53 करोड़ रुपए का दान मिला है. इसके साथ ही राम मंदिर के दान पत्र में 24 करोड़ 75 लाख रुपए के अलावा 71 करोड़ रुपए लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से दान दिया है. इसके साथ ही लगभग 11 करोड रुपए भक्तों ने विदेश से दिए हैं इसके साथ ही बैंक में ब्याज 204 करोड़ रुपए है. यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2023 से 24 का है.

टोटल मिलाकर 363 करोड़ 34 लख रुपए वित्तीय वर्ष में राम मंदिर को अलग-अलग माध्यम से लोगों ने दान किया है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 20:23 IST

Source link