अयोध्या के इन लोगों पर पड़ रहा है महाकुंभ का बुरा असर, सीएम योगी से लगा रहे हैं ये गुहार

admin

यहूदियों का देश है इजरायल, फिर हमास ने एक मुस्लिम को चुपचाप उसे क्यों सौंपा?

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 22, 2025, 20:44 ISTAyodhya News Today in Hindi: अयोध्या के हनुमानगढ़ी के लगभग सैकड़ों दुकानदार त्राहिमाम कर रहे हैं. पिछले एक महीने से लगभग 100 से ज्यादा दुकानों पर ताला दिखाई दे रहा है…X

बंद दुकान अयोध्या: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. प्रयागराज पहुंचकर संगम स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में लोग भगवान राम का दर्शन करने अयोध्या भी पहुंच रहे हैं. इससे अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी ज्यादा है. देशभर की सड़कों और ट्रेनों पर चल रही महाकुंभ भीड़ से एक तरफ तो कई जगह लोगों का रोजगार बढ़ा है और उनकी आमदनी बढ़ी है. दूसरी तरफ इस भीड़ ने कई लोगों के रोजी और रोजगार पर संकट खड़ा कर दिया है.

महाकुंभ मेले में पहुंचने वाली भीड़ के फायदों की बात करें तो इससे रामनगरी की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. हालांकि, इसी भीड़ से अयोध्या धाम के सैकड़ों व्यापारियों के सामने जीविका का संकट भी खड़ा हो गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अयोध्या में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राम पथ पर दोनों तरफ बेरीकेडिंग की गई है. यह बेरीकेडिंग अयोध्या के लगभग 100 से अधिक दुकानदारों के जीविका पर संकट खड़ा कर रही है. आलम यह है की लता चौक से लेकर टेढ़ी बाजार तक राम पथ पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग है. इतनी भीड़ है कि एक तरफ से दूसरी तरफ जाना असंभव है.

भारी भीड़ की वजह से हनुमानगढ़ी के लगभग सैकड़ों दुकानदार त्राहिमाम कर रहे हैं. पिछले एक महीने से लगभग 100 से ज्यादा दुकानों पर ताला दिखाई दे रहा है. इसकी वजह है कि चारों तरफ से रामनगरी अयोध्या को बैरिकेडिंग से जकड़ा गया है. इस वजह से हनुमानगढ़ के सिंह द्वार और कपिलगंज में श्रद्धालुओं का आवागमन नहीं है.

व्यापारियों ने बताया कि एक महीने से उनका व्यापार भारी संकट में है. उन लोगों की जीविका भी संकट में चल रही है. सभी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि इस बेरीकेडिंग को जल्द से जल्द खुलवा दें क्योंकि उन लोगों के व्यापार में ग्रहण लग गया है. प्रशासन ने यहहां कोई तैयारी ही नहीं की थी जिस वजह से ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 20:44 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या के इन लोगों पर पड़ रहा है महाकुंभ का बुरा असर, सीएम योगी से लगाई गुहार

Source link