Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 25, 2025, 11:46 ISTबिजनौर से मुरादाबाद और संभल तक एक टूरिज्म कॉरिडोर विकसित किया जाएगा, जिसमें प्राचीन धरोहरों और धार्मिक स्थलों को जोड़ा जाएगा. प्रस्ताव तैयार है और सरकार की मंजूरी का इंतजार है.X
मंडल में बनेगा विशेष टूरिज्म कॉरिडोर।हाइलाइट्समुरादाबाद में बनेगा खास टूरिज्म कॉरिडोर.बिजनौर से मुरादाबाद और संभल तक विकसित होगा.कण्व आश्रम, विदुर कुटी, जैन तीर्थ स्थल होंगे आकर्षण.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक खास टूरिज्म कॉरिडोर बनने जा रहा है. बिजनौर से लेकर मुरादाबाद और संभल तक इस कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इस कॉरिडोर में प्राचीन धरोहरों और धार्मिक स्थलों को जोड़ा गया है, जिससे पर्यटक इन स्थानों को करीब से देख और समझ सकें.
इस टूरिज्म कॉरिडोर में बिजनौर के अमानगढ़ रेंज के जंगलों को भी शामिल किया जाएगा, जहां पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे. कण्व आश्रम, विदुर कुटी, जैन तीर्थ स्थल और मालन नदी जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के स्थान इस कॉरिडोर का मुख्य आकर्षण होंगे. महाभारत काल के किले और मंदिरों को भी इस योजना में शामिल किया गया है.
मयूरध्वज किला भी बनेगा हिस्सामुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और बिजनौर जिलाधिकारी के बीच चर्चा के बाद इस प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया गया है. भविष्य में इस कॉरिडोर का विस्तार अमरोहा के तिगरी घाट से लेकर संभल के ऐतिहासिक स्थलों तक किया जाएगा. इससे पूरे क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यहां की कला, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दुनिया के सामने लाया जा सकेगा.
पर्यटकों को मिलेगा ऐतिहासिक और धार्मिक अनुभवमुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि यह कॉरिडोर पर्यटन के लिहाज से बेहद खास होगा. इसमें धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को प्रमुखता दी गई है. इसे मुरादाबाद, तिगरी और संभल तक विकसित करने की योजना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आ सकें. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 11:46 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या-काशी के बाद अब UP के इस शहर में बनेगा स्पेशल कॉरिडोर