Last Updated:March 07, 2025, 21:28 ISTBarabanki Latest News: यूपी के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर जैसे ही अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो प्लेटफॉर्म से लेकर पूरे स्टेशन पर सन्नाटा छा गया. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी. बाराबंकी. अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन में आराम से यात्री सफर कर रहे थे. सभी यात्री अपनी-अपनी यात्रा का लुफ्त उठा रहे थे. कोई परिवार के साथ था, तो कोई दोस्तों के साथ ठहाके मारकर हंस रहा था. कुछ यात्री ऐसे भी थे जो अकेले थे और मोबाइल को ही अपना हमसफर बनाकर सफर का आनंद उठा रहा था. ट्रेन बाराबंकी रेलवे स्टेशन के करीब पहुंच रही होती है, धीरे-धीरे ट्रेन रुकती है, तभी अचानक बाथरूम के अंदर से एक जोर से चिल्लाने की आवाज आती है. जब तक लोग उस तरफ जाते, तब तक एक आदमी तेजी से दौड़ता हुआ आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा… बम-बम-बम फिर अचानक पूरे कोच में भगदड़ मच गई.
जिसके बाद सूचना आरपीएफ-जीआरपी तक पहुंची. तुरंत दौड़ते हुए जवान से लेकर अफसर पहुंचे. धीरे से जवानों ने उस बाथरूम का गेट खोला, अफसर से लेकर यात्रियों तक की धड़कने तेज थी, हर किसी को डर था कि अब क्या होगा, अपने-अपने जगह पर ज्यों का त्यों कोई खड़ा तो कोई बैठा था. लेकिन अंदर बाथरूम के कुछ नहीं मिला. जब ध्यान से देखा तो अंदर बड़ा-बड़ा लिखा हुआ था…, ‘इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बॉम्ब से उड़ा दिया जाएगा.’
रेलवे स्टेशन पर बैठा था शख्स, बिना बात तलाशी करने लगी GRP, नाम सुनते ही भागे अफसर
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर 14205 अयोध्या एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की जानकारी पर स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई. हालांकि ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध जीआरपी-आरपीएफ को नहीं मिला. दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के एस-8 कोच के शौचालय में ‘इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बॉम्ब से उड़ा दिया जाएगा’ लिखा हुआ मिला.
खाटू श्याम मंदिर का युवक ने बताया काला सच, बोला- ‘यहां महिलाओं के साथ…’, जान नहीं होगा यकीन
ट्रेन के एक यात्री ने सबसे पहले इसे पढ़ा और तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी. इस पर ट्रेन में बम होने की सूचना फैल गई. जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग कराई. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. यात्रियों से भी पूछताछ कर उनके सामान को चेक किया गया. करीब एक घंटे बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न होने की पुष्टि की.
पीले कपड़े पहनकर घूम रही थी महिला, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? सच जान दरोगा की उड़ी नींद
इस दौरान टॉयलेट में लिखे हुए शब्दों को भी खुरच कर हटा दिया गया, ताकि आगे कोई सनसनी न फैले. जीआरपी के मुताबिक ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट संबंधी वाक्य लिखे होने की सूचना मिली थी. सूचना के मद्देनजर ट्रेन में सघन चेकिंग की गई. फिलहाल चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक मिला. वहीं एक यात्री ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि जिस ट्रेन से जाना है, उसमें बम होने की सूचना मिली है. इस पर वह भयभीत हो गए.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 21:28 ISThomeuttar-pradeshट्रेन में बैठे यात्री, AC कोच के बाथरूम में लिखी थी ऐसी बात, पढ़ते ही लोग सन्न