Ayodhya: दीपोत्सव में पहली बार होगा ड्रोन शो, आकाश में दिखाई देगी रामायण प्रसंगों की झलकियां

admin

Ayodhya: दीपोत्सव में पहली बार होगा ड्रोन शो, आकाश में दिखाई देगी रामायण प्रसंगों की झलकियां



रिपोर्ट : सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. धर्मनगरी अयोध्या में इस वर्ष होने वाले दीपोत्सव को विश्व के सबसे बड़े आयोजन के रूप में करने की तैयारी है. एक तरफ जहां 14 लाख से अधिक दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. तो वहीं राम की पैड़ी पर लेजर शो, आतिशबाजी का भी भव्य आयोजन किया जाना है. इतना ही नहीं इस बार कई तरह के इंटरनेशनल आयोजन भी किए जाने हैं. जिसके तहत रामनगरी में पहली बार ड्रोन शो के माध्यम से रामायण के प्रसंग आकाश में दिखाए जाने हैं.
दरअसल इस बार के अयोध्या के दीपोत्सव को भव्य स्वरूप इसलिए दिया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है. गौरलतब है कि रामनगरी अयोध्या में पिछले 5 वर्षों से दीपोत्सव के आयोजन की भव्यता बढ़ती जा रही है. लगातार 4 वर्षों से विश्व रिकॉर्ड भी बनाता जा रहा है. लिहाजा इस साल भी अवध विश्वविद्यालय एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही साथ इस बार के दीपोत्सव में भगवान श्रीरामलला के राज्याभिषेक और रामायण प्रसंगों की झलकियों के साथ-साथ भव्य राम मंदिर के मॉडल और अयोध्या के विकास मॉडल की झांकी दिखाई जाएगी. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.
आकर्षण का केंद्र होगा ड्रोन शो

News18 LOCAL से अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त ने बताया कि इस बार दीपोत्सव में सबसे अलग होगा होगा ड्रोन शो. इसके साथ ही हमारा उद्देश्य होगा कि इस बार हमलोग 14 लाख से अधिक दीपक जला सकें. पिछली बार हमलोगों ने करीब 10 लाख दीपक जलाए थे और विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था. हालांकि उन्होंने कहा कि दीपोत्सव को लेकर बहुत सी योजनाएं बनाई गई हैं. लेकिन जब तक मूर्त रूप न ले ले, तब तक इसका खुलासा नहीं किया जा सकता. इस बार के दीपोत्सव में दो इंटरनेशनल आयोजन किए जाएंगे. पहला होगा आकाश में लेजर शो और दूसरा है प्रभु राम के जीवन पर आधारित झलकियां और 7 देशों की रामलीला.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya Deepotsav, CM Yogi Aditya Nath, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 20:26 IST



Source link