रिपोर्ट : सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अगर आप अयोध्या के दीपोत्सव में अपना भी कुछ योगदान देना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल अयोध्या में इन दिनों दीपोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है. दीपोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन समेत अवध विश्वविद्यालय ने कमर कस ली है. इस बार 14 लाख से ज्यादा दीपक राम की पैड़ी पर जलाने का लक्ष्य रखा गया है. यही कारण है कि इस साल अवध विश्वविद्यालय के 20 हजार वॉलंटियर को दीये जलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दरअसल, दीपोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 23 अक्टूबर को आमजन की भावनात्मक सहभागिता के लिए एक पहल की है. राज्यपाल ने आम आदमी से अपील की है कि स्वेच्छा से दीया, बाती और तेल का दान कर दीपोत्सव में सहभागी बनें. डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस अभियान को सफल बनाने की पहल भी शुरू कर दी गई है. जन सहभागिता स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 10 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक वृहद स्तर पर कैंप लगाकर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय समेत महाविद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं जन सामान्य से तेल-बाती, मोमबत्ती का संग्रह कर रहे हैं.
जन सहभागिता से मनेगा दीपोत्सव
NEWS 18 LOCAL से महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों से सहयोग की अपील की है. पिछले वर्ष भी देश भर के लोगों ने अयोध्या के दीपोत्सव में दीया-बाती और तेल दिया था. इस बार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्नान के बाद यह सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की देखरेख करने वाले दीपोत्सव के नोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में यह कैंप लगाया गया है. यहां लोग दीया, मोमबत्ती और तेल दे रहे हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में अयोध्या में जन सहभागिता से ही दिवाली मनाई जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya Deepotsav, Ayodhya News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 17:15 IST
Source link