अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में होने वाले 8वें दीपोत्सव का आज वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में श्री गणेश हो चुका है. अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल और दीपोत्सव के नोडल अधिकारी ने वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया.
इस बार का दीपोत्सव होगा बेहद खास
अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा. क्योंकि प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद 8वें दीपोत्सव में 25 लाख दीपक जलाकर अवध विश्वविद्यालय के लगभग 30000 वालंटियर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं 25 लाख दीपक को भी तैयार कर लिया गया है. 26 अक्टूबर से दीपोत्सव स्थल पर दीपक लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
दीपोत्सव के लिए गया भूमि पूजन
इसके अलावा दीपोत्सव की लगभग 80 फ़ीसदी से ज्यादा तैयारी भी पूरी कर ली गई है. आज दीपोत्सव स्थल पर बाकायदा भूमि पूजन किया गया और प्रभु राम माता शरीर से प्रार्थना की गई की दीपोत्सव में जो लक्ष्य रखा गया है. वह आसानी से पूरा हो उसमें कोई विघ्न बाधा न उत्पन्न हो. इसको लेकर वैदिक विद्वान की मौजूदगी में कुलपति ने प्रभु राम से प्रार्थना की और भूमि पूजन किया.
विश्वविद्यालय की कुलपति ने बताया
अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारी आज से शुरू कर दी गई है. दीपोत्सव स्थल पर आज भूमि पूजन हुआ है. साथ ही सरयू का पूजन हुआ है. इस पूजन में हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि दीपोत्सव का सभी कार्य निर्विघ्न पूरा हो. इस बार 30,000 वालंटियर लगाए जाएंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम अपना टारगेट पूरा करेंगे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी ने बताया
वहीं, दूसरी तरफ दीपोत्सव के नोडल अधिकारी संत शरण मिश्रा ने बताया कि दीपोत्सव स्थल पर मुख्य यजमान अवध विश्वविद्यालय की कुलपति के नेतृत्व में भूमि पूजन संपन्न किया गया है. प्रभु राम और माता सरयू से प्रार्थना की गई है. साथ ही दीपोत्सव 2024 में 25 लाख दीपक को जलाने का लक्ष्य रखा गया है.
दीपोत्सव की हुई 80 प्रतिशत तैयारी
इसमें कोई विघ्न बाधा न उत्पन्न हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना की गई है. इस वजह से आज हम लोगों ने भूमि पूजन किया है. 25 तारीख से दीपोत्सव स्थल पर सामग्री पहुंचाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा. साथ ही लगभग 80 फीसदी तैयारी भी पूरी कर ली गई है.
Tags: Ayodhya Deepawali, Ayodhya Deepotsav, Ayodhya News, Local18, Religion, Religion 18FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 10:53 IST