हाइलाइट्सराम मंदिर निर्माण के साथ कई अन्य परियोजनाओं पर चल रहा कामकाशी विश्वानाथ धाम की तर्ज पर हो रहा कॉरिडोर का निर्माण हजारों करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा नया बाइपास नई दिल्ली. श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही धर्मनगरी अयोध्या की सूरत बदलने की कवायद भी शुरू हो चुकी है. राम मंदिर का तकरीबन आधा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ ही हजारों करोड़ रुपये की लागत से अन्य सुविधाओं को भी विस्तार किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के साथ ही श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए नया बाइपास और वैदिक ग्रीनफील्ड कॉलोनी बनाने की तैयारी भी चल रही है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर नया गलियारा भी विकसित किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम का दर्शन करने में ज्यादा दिक्कत न हो. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए तकरीबन 2 साल पहले भूमि पूजन करने के बाद रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर वह यहां दर्शन-पूजन भी करेंगे. पीएम मोदी जब अगले साल अयोध्या आएंगे तब तक शहर की सूरत भी बदल चुकी होगी. संभावना है साल 2023 के अंत में श्री राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी अयोध्या आएंगे.
अयोध्या में वर्ष 2023 के अंत तक 1157 करोड़ रुपये की लागत से नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. इसके अलावा काशी विश्वनाथ की तर्ज पर सुग्रीव किला से लेकर श्री राम जन्मभूमि तक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. वर्ष 2023 तक चौरासी कोसी परिक्रमा पथ को 6657 करोड़ रुपये की लागत से और चौड़ा किया जा चुका होगा. इसकी पक्रिया चल रही है. साल 2024 तक अयोध्या को 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्लोबल सिटी के साथ ही धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की योजना है. अयोध्या में वैदिक ग्रीनफील्ड टाउनशिप का निर्माण भी किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट पर 3000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके लिए 83 फीसद जमीन का अधिग्रहण भी किया जा चुका है. इसके अलावा राज्य भवन और राष्ट्र भवन का निर्माण भी किया जाएगा.
अयोध्या का कायाकल्प करने की तैयारी जोरों पर है. (विशेष प्रबंध से)
बाइपास का निर्माणमहत्वपूर्ण परियोजनाओं को राम मंदिर के ओपन होने से पहले ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत 5924 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या बाइपास के साथ ही भक्ति पथ (श्रीनगर हाट से श्री राम जन्मभूमि) और राम पथ (सहादतगंज और नया घाट) का निर्माण शामिल है. इससे राम मंदिर पहुंचना और आसान हो जाएगा. इन परियोजनाओं का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि इनकी निगरानी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय कर रहा है.
अयोध्या में 4 लाख LED बल्ब लगाए गए हैं. (विशेष प्रबंध से)
श्रद्धालुओं का टूटा रिकॉर्डअयोध्या में अभी से ही बड़ी तादाद में श्रद्धालु आने लगे हैं. आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त तक 2.21 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आ चुके हैं. साल के अंत तक इसके 3 करोड़ तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. कोरोना के कारण साल 2020 और 2021 में श्रद्धालु नहीं आए थे. उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सालाना 10 करोड़ पर्यटकों के अयोध्या आने की उम्मीद है.
रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्पपर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए रेलवे भी तैयारियों में जुट गया है. रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 440 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना तैयार की गई है. इसके अलावा जून 2023 तक भूमिगत बिजली तार बिछाने की परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अयोध्या में 4 लाख से ज्यादा LED बल्ब लगाए जा चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 12:16 IST
Source link