Axar Patel Took 5 wicket against New Zealand he said that his father was a hero |IND vs NZ: 5 विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल का बड़ा खुलासा, इस खास शख्स को मानते हैं जीवन का हीरो

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस मैच में 63 रनों की लीड ले ली है. इस मैच में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर अक्षर पटेल ने जादुई गेंदबाजी की है. मैच के बाद उन्होंने एक खास शख्स को हीरो बताया है. आइए जानते हैं, कौन है वो शख्स. 
अक्षर ने गेंदबाजी से ढाया कहर 
भारत के घातक गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट हासिल किए. तीसरे दिन अक्षर की गेंदों को खेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा, उन्हें विकेट से बहुत ही टर्न मिल रही थी. उनकी गेंदबाजी की वजह से ही भारत मैच में वापसी कर पाया. उनकी फिरकी के जादू को कोई भी कीवी बल्लेबाज समझ नहीं पाया और पूरी न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन बनाकर आउट हो गई. 
अक्षर ने बताया इन्हें हीरो
अक्षर पटेल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपने जीवन का हीरो अपने पिता को बताया है. अक्षर के पिता का कल जन्मदिन था. मैच के बाद अक्षर ने अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखा. उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा. ‘कुछ लोग हीरोज में भरोसा नहीं करते हैं, लेकिन वो लोग आप से नहीं मिले हैं. जन्मदिन मुबारक हो डैड.’

 
अक्षर पटेल  ने बनाया रिकॉर्ड 
अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय में ही टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर ने 3 मैच खेलकर 27 विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका चौथा मैच था और अपने चार टेस्ट मैच में पांच बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने सिर्फ 7 पारियों में ही गेंदबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने सिर्फ 6 पारियों में ये कमाल किया था. 
न्यूजीलैंड 296 रन पर ऑल आउट
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम (Tom Latham) 95 और विल यंग (Will Young) 89 रन की शानदार पारियां खेली लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया. कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए. भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली है. 



Source link