axar patel statement after delhi capitals beat chennai super kings in chepauk | ‘सोचा नहीं था…’, अक्षर पटेल को इस बात पर नहीं हो रहा यकीन! CSK को हराकर कहा ऐसा

admin

axar patel statement after delhi capitals beat chennai super kings in chepauk | 'सोचा नहीं था...', अक्षर पटेल को इस बात पर नहीं हो रहा यकीन! CSK को हराकर कहा ऐसा



Axar Patel Statement: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के घर में 15 साल बाद आईपीएल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिल जाएगी. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाए और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट पर 158 रन पर रोककर 25 रन से जीत हासिल की और आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी की.
अक्षर ने दिया ये बयान
अक्षर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगी. तीन में से तीन जीत काफी अच्छा एहसास है. हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम में यही बात होती है कि अगर आपके प्रदर्शन से टीम नहीं जीत रही है तो कोई फायदा नहीं है. इसी कारण से हमारी प्लानिंग यही होती है कि अपने प्रदर्शन से प्रभाव डाला जाए.’ बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा, ‘जब आप जीतते हैं तो आपको यह देखना होता है कि आप ज्यादा इसमें न बह जाएं . हमें लगातार सुधार करने की कोशिश करनी होगी. एक कप्तान के तौर पर अभी तक हमारे लिए परफेक्ट मैच नहीं आया है.’
स्टार्क ने भी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की
दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘हम अपनी जीत की लय से काफी खुश हैं. बाहरी मैचों में इस तरह का प्रदर्शन करना अच्छा एहसास है. हमारे बल्लेबाजों ने आज के मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने परिस्थितियों के प्रति खुद को काफी अच्छी तरह से ढाला. हमारे स्पिनरों ने और पूरी बोलिंग यूनिट ने अच्छी गेंदबाजी की.’
प्लेयर ऑफ द मैच राहुल क्या बोले?
अपनी 77 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने केएल राहुल ने कहा, ‘बल्लेबाजी क्रम में मुझे बदलाव का आदत है. हालांकि, मुझे हमेशा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है. कोच के साथ मेरी जो बात हुई थी, उस हिसाब से मुझे नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी थी. हालांकि, आज के मैच में मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और अच्छा लगा कि मैं रन बनाने में सफल रहा.’ बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंक लेकर सबसे ऊपर है. 18 मुकाबलों के बाद दिल्ली एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे कोई हरा नहीं सका है.



Source link