Axar Patel all rounder hero of match revealed the big secret Indian team won the ODI series west indies | Axar Patel: मैच के हीरो रहे अक्षर पटेल ने खोल दिया बड़ा राज, इस वजह से भारतीय टीम जीती ODI सीरीज

admin

Share



Axar Patel: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. 
अक्षर पटेल ने दिया ये बयान
अक्षर पटेल (Axar Patel) को मैच में शानदार पारी खेलने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक खास पल है. मेरी पारी महत्वपूर्ण समय पर आई और इसने टीम को सीरीज जीतने में भी मदद की. हमने आईपीएल में भी ऐसा ही किया है. हमें बस शांत रहने और आक्रामकता को बनाए रखने की जरूरत थी. मैं करीब 5 साल बाद वनडे खेल रहा था. मैं अपनी टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं.’
जडेजा के चोटिल होने के बाद मिली जगह 
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने की वजह से पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए थे, इसी वजह से अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिल गया और उन्होंने मौके को पूरी तरीके से भुनाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 5 लंबे छक्के और चार चौके शामिल थे. गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया. 
भारतीय टीम को जिताई सीरीज 
एक समय टीम इंडिया (Team India) 5 विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी और टारगेट को पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा था. आखिरी 10 ओवर्स में भारत को जीत के लिए 100 चाहिए थे. भारत के लिए मामला तब और खराब हो गया जब दीपक हुड्डा आउट हो गए और दर्शकों को अभी भी 6 ओवर में 56 रन चाहिए थे, लेकिन उसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मोर्चा संभाल लिया और वह भारत के लिए सबसे बड़े हीरो बन गए. 
तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड 
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पटेल विंडीज के खिलाफ सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए जिमबाब्वे के खिलाफ तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. अब अक्षर पटले ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के लगाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link