Last Updated:February 12, 2025, 16:41 ISTAwadh Ojha Latest News: पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अवध ओझा लगातार चर्चा में हैं. इस चुनाव में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले अवध ओझा के बारे में कई बातें पता चलीं. आइए आपको भी बताते हैं…Avadh ojha sir news, Awadh Ojha: यूपीएससी की तैयारी कराने अवध ओझा करोड़पति हैं?हाइलाइट्सअवध ओझा के पास 4.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है.ओझा की पत्नी के पास 59 लाख रुपये की संपत्ति है.अवध ओझा के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो और दो फ्लैट हैं.Awadh Ojha: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके अवध ओझा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कई लोग यह जानना चाहते हैं कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services Exam) की तैयारी कराने वाले ओझा सर (Ojha Sir) के पास क्या-क्या है, तो आपको बता दें कि अवध ओझा भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है. उनके पास कोचिंग के अलावा भी बहुत कुछ है. अगर धन की बात करें तो इस मामले में भी वह काफी संपन्न हैं. आइए आपको बताते हैं कि ओझा सर के पास कोचिंग के अलावा क्या-क्या है?
अवध ओझा, भारतीय जनता पार्टी के रविंदर सिंह नेगी से 28,072 वोटों से चुनाव हार गए. इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनके चुनाव हारने की चर्चा जोरों पर है. तो आपको बता दें कि अवध ओझा का विधानसभा जाने का सपना भले ही टूट गया हो, लेकिन उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. अवध ओझा ने विधानसभा चुनाव में जो हलफनामा दायर किया था, उसमें कई बातें सामने आईं.
Awadh Ojha Sir Net worth: करोड़पति हैं अवध ओझाअवध ओझा के पास कुल 4.85 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 59 लाख रुपये की संपत्ति है. अवध ओझा के बच्चों के नाम भी पांच लाख की संपत्ति है. अवध ओझा ने खुद के पास 1.5 लाख रुपये और पत्नी के पास 28,500 रुपये नकद होने का ब्योरा दिया था. इसके साथ ही अवध ओझा के पास 9.67 लाख रुपये का सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये का सोना है.
Avadh Ojha Sir: ओझा के पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं?अवध ओझा के पास एक महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी भी है और उनकी पत्नी के पास टाटा टियागो कार है. घर की बात करें तो अवध ओझा के पास ग्रेटर नोएडा में दो फ्लैट हैं. अवध ओझा की पत्नी के नाम पर लखनऊ, हरिद्वार और वजीराबाद में घर है. इस तरह, अवध ओझा के पास कुल 1.45 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 1.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. अवध ओझा पर 80 लाख रुपये का कर्ज भी है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ओझा सर भले ही विधायक न बने हों, लेकिन उनके पास संपत्ति की कोई कमी नहीं है. बता दें कि अवध ओझा मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं वह कभी यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने दिल्ली आए थे, लेकिन बाद में टीचर बन गए और कई वर्षों से वह युवाओं को यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी कराते हैं.
First Published :February 12, 2025, 16:36 ISThomecareerUPSC की तैयारी कराके ओझा सर ने कितना कमाया, क्या सच में करोड़पति हैं?