avoid eating french fries daily in diet can be harmful for health | सावधान! रोज शाम में ऑफिस से लौटते हुए खाते हैं French Fries? आपकी सेहत के लिए जहर से कम नहीं!

admin

Share



Side Effects Of French Fries On Health: फास्ट फूड आज के समय में सभी का फेवरेट फूड बन चुका है. जिसमें से फ्रेंच फ्राइज का लोगों के बीच अलग ही क्रेज है. ये आजकल लोगों के लिए टाइम पास फूड बन गया है. अक्सर मूवी देखते हुए या किताब पढ़ते हुए या फिर दोस्तों के साथ गपशप करते हुए आप फ्रेंच फ्राइज जरूर खाते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं फ्रेंच फ्राइज हमारी मानसिक सेहत को किस तरह डैमेज करता है.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हाल ही में फ्रेंच फ्राइज को लेकर एक नई स्टडी में खुलासा हुआ. इसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. शायद आपकी चिंता भी बढ़ा सकती है. दरअसल, तले हुए, चिकने और स्टार्चयुक्त फ्रेंच फ्राइज आपके मानसिक स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे-
आपको बता दें, एक शोध में पाया गया है कि तले हुए भोजन के लगातार सेवन से खासकर तला हुआ आलू लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बना सकता हैं. ऐसे में उन लोगों को डिप्रेशन और घबराहट की समस्या हो सकती है. 
डिप्रेशन का शिकार बना देगा ये फूड शोध के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य के लिए तले हुए भोजन की खपत को कम करने पर जोर देना है. विशेषज्ञों का कहना है कि शोध के परिणाम के अनुसार, अभी यह तय नहीं किया जा सकता है कि तले हुए भोजन मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों को बढ़ाते हैं या नहीं. ऐसा देखने को मिला कि जो लोग तले-भुने भोजन का अधिक प्रयोग करते हैं, उनमें चिंता या उदास का प्रभाव ज्यादा देखा जाता है. तले हुए आलू के अधिक सेवन से अवसाद और घबराहट की समस्या बढ़ती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link