सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: यूपी के अयोध्या में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. दरअसल, अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार की तिथि की घोषणा कर दी है.
हालांकि, छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पीएचडी प्रवेश के साक्षात्कार की तिथि में बदलाव किया है. अब 35 विषयों के साक्षात्कार 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 27 जुलाई तक चलेंगे. पीएचडी में साक्षात्कार अवध विश्वविद्यालय परिसर के शलभ श्रीराम सिंह मूल्यवान भवन में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लिए जाएंगे.
ये डॉक्यूमेंट लाना जरूरीसमन्वयक प्रो. फारुख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. इसके अतिरिक्त उन अभ्यर्थियों को जिनको पीएचडी प्रवेश परीक्षा से औपबंधित छूट प्रदान की गई थी. ऐसे जूनियर्स रिसर्च फेलोशिप (नेट, सीएसआईआर, गेट, सीईईडी, सेट) प्राप्त अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार में शामिल होना होगा. प्रो. फारुख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ स्व-प्रमाणित दो सेट छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा. इसके अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड लाना होगा. फेलोशिप प्राप्त अभ्यर्थियों को आवेदन-पत्र, प्रवेश-पत्र व फेलोशिप प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है. इसके बिना पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा.
पीएचडी के इन विषयों का होगा साक्षात्कारप्रो. फारूक ने बताया कि पीएचडी प्रवेश के 35 विषयों का साक्षात्कार 17 जुलाई से प्रारम्भ होगा. इस तिथि में बिजनेस मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, काॅमर्स, एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटी में प्रबंधन, सोशियोलॉजी, एनवायर्नमेंटल साइंस का साक्षात्कार होगा तो वहीं 18 जुलाई को फिजिक्स, मैथमेटिक्स, जूलॉजी, केमिस्ट्री बॉटनी एवं 19 जुलाई को फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक्स, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री का साक्षात्कार कराया जायेगा तथा 20 जुलाई को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन का साक्षात्कार होगा तो दूसरी तरफ 21 जुलाई को एडल्ट एंड कन्टीन्यूयिंग एजुकेशन, इकोनॉमिक्स एंड रूरल डेवलपमेंट, हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, एसिएंट हिस्ट्री का साक्षात्कार सम्पन्न कराया जाएगा. समन्वयक ने बताया कि 22 जुलाई को इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मिडिवल हिस्ट्री, मिलिट्री साइंस तथा 24 जुलाई को पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म का साक्षात्कार होगा. वहीं 25 जुलाई को जियोग्राफी, 26 जुलाई को हिन्दी तथा 27 जुलाई को एजुकेशन का साक्षात्कार कराया जाएगा.
वेबसाइट से लें अधिक जानकारीविश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश हेतु साक्षात्कार की संशोधित तिथि घोषित कर दी गई है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर (PhD rmluentrance.com) जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
.Tags: Avadh University, Ayodhya News, Interview, Local18FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 21:29 IST
Source link