अवध यूनिवर्सिटी ने घोषित की काउंसलिंग की डेट, यहां जानिए सारी डिटेल

admin

अवध यूनिवर्सिटी ने घोषित की काउंसलिंग की डेट, यहां जानिए सारी डिटेल



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अयोध्या स्थित अवध विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दे चुके हैं और वहां से पढ़ाई करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक परास्नातक तथा वोकेशनल सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसलिंग की तिथि की घोषणा कर दी है. प्रवेश काउंसलिंग 26 जून से प्रारंभ होकर 28 जून तक चलेगी.

बता दें विश्वविद्यालय के 87 पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसलिंग होनी है, जिसमें मेरिट के आधार पर 3,444 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी. वहीं दूसरी तरफ 5 पाठ्यक्रमों बी-फार्मा, डी-फार्मा, एलएलबी, एम.एमड, एल्बम पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा भी 28 जून को दो पारियों में कराई जाएगी, जिसमें 8,365 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश काउंसलिंग की तिथि देख सकते हैं.

शुल्क ऑनलाइन जमा करेंविश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग विभागाध्यक्ष एवं समन्वय के स्तर से कराई जाएगी. सभी को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए लॉगिन आईडी उपलब्ध करा दी गई है. अभ्यर्थी को काउंसलिंग के समय दो रंगीन फोटो, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तथा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक की मार्कशीट लाना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र लाना होगा. प्रवेश काउंसलिंग के समय प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा होगा.

यूनिवर्सिटी की वेबसाइटhttp://www.rmlau.ac.in/

अवध विश्वविद्यालय लोकेशनhttps://maps.app.goo.gl/6Z1SgvXVFbD55nN17
.Tags: Avadh University, Ayodhya News, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 18:54 IST



Source link