avani lekhara won first gold for india in Paralympics Games Paris Mona Agarwal bags bronze in shooting | Paralympics Games Paris : पैरालंपिक गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड, अवनी लेखरा ने शूटिंग में किया कमाल

admin

avani lekhara won first gold for india in Paralympics Games Paris Mona Agarwal bags bronze in shooting | Paralympics Games Paris : पैरालंपिक गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड, अवनी लेखरा ने शूटिंग में किया कमाल



India at Paralympics 2024 : पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेस्म में भारत की झोली में दो मेडल आ गए हैं. ये दोनों ही मेडल शूटिंग में मिले. अवनी लेखरा ने कमाल करते हुए भारत को पहला गोल्ड दिलाया, जबकि शूटिंग में ही मोना अग्रवाल ने तीसरे स्थान पर फिनिश किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता. अवनी का यह पैरालंपिक गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है. टोक्यो में हुए पैरालंपिक गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड पर ही निशाना लगाया था.
फिर गोल्डन गर्ल बनीं अवनी
भारत की अवनी लेखरा ने कमाल कर दिया है. पेरिस पैरालंपिक गेस्म में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 शूटिंग में अवनी ने लगातार दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वह अपने खिताब को डिफेंड करने में सफल रहीं. सिर्फ गोल्ड ही नहीं, बल्कि अवनी ने टोक्यो 2020 का अपना पैरालंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. भारत को पैरालंपिक गेस्म में इससे बेहतर शुरुआत और क्या ही मिल सकती थी. अवनी की साथी मोना अग्रवाल में भी शानदार शूटिंग करते हुए ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला.
अवनी ने रच दिया इतिहास
इस गोल्ड मेडल के साथ अवनी लेखरा ने इतिहास रच दिया. वह भारत के लिए पैरालंपिक में तीन मेडल जीतने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बन गईं. हैं. 22 साल की अवनी ने टोक्यो में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. वह टोक्यो में पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बनीं थीं.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2024
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2024



Source link